Ultraviolette F77: 1 जनवरी आते ही 20000 रुपए तक महंगी हो जाएगी ये मोटरसाइकिल, अभी खरीद लो

अल्ट्रावायलेट 1 जनवरी, 2025 से F77 Mach 2 की कीमतें बढ़ाने वाली है। कंपनी ने बताया कि इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुआती कीमत 2.99 लाख रुपए ही रहेगी।

By :  Desk
Updated On 2024-12-10 18:22:00 IST
Ultraviolette F77 Mach 2

Ultraviolette F77 Mach 2 prices to be increased from January: अल्ट्रावायलेट 1 जनवरी, 2025 से F77 Mach 2 की कीमतें बढ़ाने वाली है। कंपनी ने बताया कि इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपए ही रहेगी, जो कि स्टैंडर्ड वेरिएंट की है। कंपनी सिर्फ रीकॉन वैरिएंट को महंगा करेगी, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपए है। मोटरसाइकिल की कीमत में 5% या करीब 20,000 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी। कंपनी ने आधिकारिक बयान में बताया कि कीमतों में बढ़ोतरी की वजह 'बढ़ती इनपुट लागत और बदलते बाजार की गतिशीलता' है। 

अल्ट्रावायलेट F77 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इस बाइक में ब्लू, एस्टेरॉयड ग्रे, टर्बो रेड, आफ्टरबर्नर येलो, स्टेल्थ ग्रे, कॉस्मिक ब्लैक, प्लाज्मा रेड, सुपरसोनिक सिल्वर एंड स्टेलर व्हाइट जैसे कलर ऑप्शन मिलते हैं। पुराने मॉडल की तुलना में इसमें चार्जिंग पोर्ट का कैप अब एल्यूमीनियम का बना है। फिर फ्रंट फोर्क्स पर F77 ग्राफिक्स को भी नए कलर के साथ जोड़ा गया है। इसमें तीन राइड मोड, 5 इंच की TFT, ऑटो-डिमिंग लाइट्स, हिल होल्ड, ABS और डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल शामिल हैं। लेकिन, रिकॉन वैरिएंट में ट्रैक्शन कंट्रोल के भी चार स्तर मिलते हैं।

ये भी पढ़ें... नवंबर में स्विफ्ट, वैगआर, ऑल्टो, i10 या i20 नहीं; बल्कि इस कार को खरीदने टूट पड़े लोग

अल्ट्रावायलेट F77 मैक को पावर देने के लिए 27kW की मोटर का उपयोग किया जाता है, जबकि Recon में 30kW की मोटर का यूज किया जाता है। मानक बाइक में 7.1kWh की बैटरी है और रिकॉन ट्रिम में 10.3kWh यूनिट है, जो क्रमशः 211 किमी. और 323 किमी. की रेंज प्रदान करती है। बाइक रिकॉन मॉडल के लिए 10 लेवल के स्विचेबल रीजनरेटिव ब्रेकिंग लेवल के साथ आती है।

ये भी पढ़ें... जनवरी में एंट्री करेगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद

बेस ट्रिम में केवल तीन मिलते हैं। इसमें 41mm USD फ्रंट फोर्क्स और एक प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक पर चलता है। ब्रेकिंग हार्डवेयर में 110/70 फ्रंट और 150/60 रियर टायर में लिपटे 17 इंच के व्हील्स पर एक 320mm फ्रंट और 230mm रियर डिस्क शामिल है। बता दें कि कंपनी F77 के दोनों वैरिएंट पर इस महीने 14,000 रुपए तक का लिमिटेड पीरियड डिस्काउंट दे रही है। इतना ही नहीं, कई कार कंपनियां भी कीमतें बढ़ाने का एलान कर चुकी हैं।

(मंजू कुमारी)

Similar News