Discounts offer: त्योहारी सीजन में टीवीएस iQube पर भारी छूट, जानें अब कितनी होगी कीमत?

Discounts offer: देशभर में iQube के चुनिंदा वेरिएंट पर 20,000 रुपए तक की छूट की पेशकश की गई है। यह ऑफर 31 अक्टूबर तक के लिए वैलिड रहेगा।

By :  Desk
Updated On 2024-10-04 21:14:00 IST
TVS iQube gets discounts

Discounts offer: टीवीएस मोटर ने फेस्टिव सीजन में अपनी iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज पर कुछ वेरिएंट्स के लिए कैशबैक और डिस्काउंट ऑफर का ऐलान किया है। ये ऑफर 31 अक्टूबर 2024 तक मान्य रहेंगे और देश के कई राज्यों में अलग-अलग होंगे।
 
किस मॉडल पर मिलेगा कितना डिस्काउंट?
टीवीएस iQube के वेरिएंट्स में iQube 2.2 kWh, iQube 3.4 kWh, और iQube S 3.4 kWh शामिल हैं। iQube 2.2 kWh पर चुनिंदा राज्यों में 17,300 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा, जबकि iQube 3.4 kWh पर 20,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है। हालांकि, iQube S 3.4 kWh पर कोई सीधा कैश डिस्काउंट नहीं है, लेकिन इसमें 5 साल या 70,000 किमी की फ्री एक्सटेंडेड वारंटी (जिसकी कीमत 5,999 रुपए है) प्रदान की जा रही है।

TVS iQube के खास फीचर्स और प्रतिस्पर्धा
टीवीएस iQube एक हब-माउंटेड मोटर से लैस है, जो 4.4 kW की पीक पावर और 140 Nm का पीक टॉर्क प्रदान करती है। यह स्कूटर तीन बैटरी विकल्पों: 2.2kWh, 3.4 kWh और 5.1 kWh में उपलब्ध है। इसमें 5 इंच का TFT डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी शामिल है। टीवीएस iQube एथर रीज़्टा, ओला S1 और बजाज चेतक जैसे स्कूटरों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही है।

ऑफर की सटीक जानकारी के लिए क्या करें?
डिस्काउंट शहरों के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं, जो कि स्टॉक की उपलब्धता पर निर्भर करते हैं। सटीक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलर से संपर्क करें।

(मंजू कुमारी)

Similar News