TVS Bike: टीवीएस ने कराया अपाचे RTS X S का डिज़ाइन पेटेंट, जानें भारत में कब होगी लॉन्च?

TVS Bike: टीवीएस ने अपाचे आरटीएस एक्स मोटरसाइकिल को पहली बार ऑटो एक्सपो 2024 में एक कॉन्सेप्ट के तौर पर प्रदर्शित किया था। यह अपाचे सीरीज़ की नई पीढ़ी का हिस्सा होगी।

By :  Desk
By :  Desk
Updated On 2025-05-02 20:44:00 IST
TVS Apache RTS X

TVS Bike: टीवीएस मोटर कंपनी ने अपकमिंग Apache RTS X सुपरमोटो बाइक के डिज़ाइन का पेटेंट करा लिया है। इस मोटरसाइकिल को पहली बार ऑटो एक्सपो 2024 में एक कॉन्सेप्ट के तौर पर प्रदर्शित किया गया था। यह अपाचे सीरीज़ की नई पीढ़ी का हिस्सा होगी और इसमें  TVS  का नया RT-XD4 300 इंजन मिलेगा, जिसकी शुरुआत MotoSoul 2024 इवेंट में की गई थी। यही इंजन आगामी RTX एडवेंचर टूरर को भी शक्ति प्रदान करेगा।

कॉन्सेप्ट जैसा स्टाइल, लेकिन प्रोडक्शन में बदलाव

  • पेटेंट की गई डिज़ाइन तस्वीरों से पता चलता है कि बाइक में कॉन्सेप्ट मॉडल जैसी शार्प और एंग्युलर बॉडी पैनल्स वाली आक्रामक डिज़ाइन बरकरार रखी गई है। हालांकि, प्रोडक्शन वर्जन में कुछ बदलाव किए गए हैं—जैसे कि क्लच और ब्रेक फ्लुइड रिज़रवॉयर अब स्टैंडर्ड स्क्वॉयर मेटल यूनिट से बदला गया है।
  • बाइक का एग्जॉस्ट हेडर उसी लेआउट में बना रहेगा, जो इंजन से निकलकर सीट के नीचे से गुजरता है। RTS X को संभवतः एक मजबूत ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया गया है, जिसमें फ्रंट में अपसाइड-डाउन फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेगा। साथ ही, यह अलॉय व्हील्स और दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक्स से लैस होगी। 

ये भी पढ़ें...टीवीएस ने बाजार में उतारा TVS Sport का नया वेरिएंट, जानें बाइक में क्या हुए बदलाव

दमदार इंजन और परफॉर्मेंस 
इस बाइक में 299.1cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा, जो 9,000 RPM पर 34.5 bhp की पावर और 7,000 RPM पर 28.5 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जिससे इसे बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरियंस मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें...इसुज़ु ने दिखाई पहले ऑल-इलेक्ट्रिक डी-मैक्स ट्रक की झलक, जानें भारत में लॉन्चिंग डेट 

लॉन्च टाइमलाइन और प्रतिस्पर्धा
Apache RTS X को 2026 में भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने की संभावना है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला  KTM 390 SMC R जैसी सुपरमोटो बाइक्स से होगा, जो इस सेगमेंट में पहले से मौजूद हैं।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News