Car Care Studio: अब गाड़ियों को चमचमाती रखना होगा आसान, भोपाल में खुला US ब्रांड का स्टूडियो

Car Care Studio: केयर ब्रांड टर्टल वैक्स का यह स्टूडियो अत्याधुनिक सिरेमिक और ग्रेफीन तकनीक से लैस प्रोडक्ट्स के साथ उच्च-स्तरीय डिटेलिंग सर्विस प्रदान करता है।

By :  Desk
Updated On 2024-12-07 18:52:00 IST
Turtle Wax India car care studio

Car Care Studio: अमेरिका के शिकागो स्थित प्रसिद्ध कार केयर ब्रांड टर्टल वैक्स, इंक. ने मध्य प्रदेश में अपना नया  कार केयर स्टूडियो लॉन्च किया। इसके उद्घाटन के अवसर पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर समेत अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। भवानी मोटर्स की साझेदारी से यह स्टूडियो राजधानी के होशंगाबाद रोड, मिसरोद में खुला है और कार डिटेलिंग की नवीनतम तकनीकों से सुसज्जित है।

ग्राहकों को मिलेंगी स्पेशल सर्विसेस
यह स्टूडियो अत्याधुनिक सिरेमिक और ग्रेफीन तकनीक से लैस प्रोडक्ट्स के साथ उच्च-स्तरीय डिटेलिंग सर्विस प्रदान करता है। ग्राहकों को हाइब्रिड सॉल्यूशंस और हाइब्रिड सॉल्यूशंस प्रो जैसे टर्टल वैक्स के स्पेशल प्रोडक्ट्स का उपयोग कर अपने वाहनों की सुरक्षा और चमक बढ़ाने का अवसर मिलेगा।

ये भी पढ़ें...जनवरी से महंगी होंगी JSW MG मोटर की कारें, 2 और कंपनियां कर चुकी हैं दाम बढ़ाने का ऐलान

विदेशी ब्रांड के साथ भवानी मोटर्स की साझेदारी

  • टर्टल वैक्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर साजन मुरली पुरवंगारा ने कहा कि भोपाल में यह नया स्टूडियो मध्य प्रदेश में कार डिटेलिंग सर्विसेस की बढ़ती मांग को देखते हुए ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान करने में मदद करेगा। हमारा लक्ष्य देश के टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी अपनी मौजूदगी को बढ़ाना है। 
  • कारों की देखभाल और डिटेलिंग के सेक्टर में अनुभवी भवानी मोटर्स अब टर्टल वैक्स की लेटेस्ट और एक्सपर्टीज के साथ जुड़कर ग्राहकों को उनकी जरूरतों के अनुसार सेवाएं प्रदान करेगा।

ये भी पढ़ें...देश की पहली CNG मोटरसाइकिल हुई सस्ती, नए साल से पहले जानें बेस्ट ऑफर

वाहन की सुरक्षा और स्वच्छता पर ध्यान
टर्टल वैक्स के प्रोडक्ट्स न केवल वाहन की बाहरी पेंट की सुरक्षा करते हैं, बल्कि खरोंच, धुंधलापन और मौसम की विपरीत परिस्थितियों से भी बचाव करते हैं। गाड़ी के इंटीरियर्स को साफ और सुरक्षित रखने के लिए भी विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं। ऐसे में अब ग्राहक अपने वाहनों को ताजगी और सुरक्षा के साथ तैयार रख पाएंगे। स्टूडियो कार केयर सेक्टर नया मानक स्थापित करेगा।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News