Toyota Innova New: टोयोटा ने भारत में लॉन्च की इनोवा हाइक्रॉस GX (O), जानें क्या है लग्जरी कार की प्राइस और फीचर्स

Toyota Innova Hycross GX (O): टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस GX (O) से पहले इसके GX, VX, ZX और ZX (O) ट्रिम्स मॉडल बाजार में उतार चुकी है। मारुति सुजुकी इनविक्टो को छोड़कर इसका कोई कॉम्पिटीटर नहीं है।

By :  Desk
Updated On 2024-04-15 22:32:00 IST
oyota Innova Hycross GX (O) Launched in india

(मंजू कुमारी)
Toyota Innova Hycross GX (O): कार कंपनी टोयोटा ने भारतीय बाजार में नई सर्वश्रेष्ठ गैर-हाइब्रिड ट्रिम इनोवा हाईक्रॉस GX (O) को लॉन्च किया है। यह कार ट्रिम GX ट्रिम से ऊपर है और 7-सीटर और 8-सीटर वेरिएंट के साथ मिलेगी। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस GX (O) की कीमतें लेआउट के साथ बदलती हैं। इसके 8-सीटर वेरिएंट की प्राइस करीब 20.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है, जबकि 7-सीटर वेरिएंट की कीमत 21.13 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी गई है।

नई इनोवा में कौन-कौन से स्पेशल फीचर्स मिलेंगे?
कंपनी ने टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस GX (O) में कई नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी को शामिल किया है। इसमें 2.0L 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन है, जो 173 bhp की पावर और 209 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। जो एकमात्र CVT गियरबॉक्स के साथ आता है। GX (O) ट्रिम के एक्सटीरियर फीचर्स में रियर डिफॉगर, 360-डिग्री कैमरा, LED फॉग लाइट और फ्रंट पार्किंग सेंसर शामिल हैं। मारुति सुजुकी इनविक्टो को छोड़कर टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का बाजार में फिलहाल कोई सीधा कॉम्पिटीटर नहीं है।

कार में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
जबकि इंटीरियर फीचर्स में तरफ GX (O) में डैशबोर्ड और गेट पर सॉफ्ट-टच प्लास्टिक, चेस्टनट इंटीरियर कलर थीम के साथ नए फैब्रिक सीट कवर मिलेंगे। 7-सीटर वेरिएंट में रियर रिट्रेक्टेबल सनशेड, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर जोड़े गए हैं। इनोवा हाइक्रॉस GX (O) ट्रिम में 7 एक्सटीरियर शेड्स हैं- प्लैटिनम पर्ल एटीट्यूड, स्पार्कलिंग ब्लैक पर्ल क्रिस्टल शाइन, सुपर व्हाइट, अवंत गार्डे ब्रॉन्ज मेटैलिक, ब्लैकिश एजहा ग्लास फ्लेक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल और एटीट्यूड ब्लैक मीका। 

नई इनोवा हाईक्रॉस की डिलीवरी कब होगी शुरू?
टोयोटा ने पिछले महीने अपनी वेबसाइट पर इनोवा का नया टॉप-स्पेक GX (O) ट्रिम लिस्ट किया था। अब GX (O) ट्रिम भारत में लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने इनोवा हाईक्रॉस का लंबी वेरिएंट लाइनअप को मजबूत किया है और भारतीय ग्राहकों को लुभाने के लिए ज्यादा ऑप्शन उपलब्ध कराए हैं। टोयोटा की नई इनोवा हाईक्रॉस GX (O) ट्रिम की बुकिंगें पहले ही शुरू की जा चुकी है और जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद लगाई जा रही है।

Similar News