New Bike: रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक फ्लाइंग फ्लिया से उठा पर्दा, जानें इसमें क्या होगा खास?

New Bike: रॉयल एनफील्ड ने कहा है कि इस कैटेगरी में क्लासिक स्टाइल वाली फ्लाइंग फ्लिया सी6 और स्क्रैम्बलर स्टाइल वाली फ्लाइंग फ्लिया एस6 होंगी। दोनों बाइक कनेक्टिविटी फीचर्स से भरपूर हैं।

By :  Desk
Updated On 2024-11-05 16:59:00 IST
Royal Enfield unveils Flying Flea

New Bike: रॉयल एनफील्ड ने 4 नवंबर को मिलान में फ्लाइंग फ्लिया नामक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से पर्दा उठाया, जो 250-750cc सेगमेंट के लिए तैयार की गई है। इसे कंपनी ने 'सिटी+' मोबिलिटी नाम दिया है। यह नया फ्लाइंग फ्लिया ब्रांड 1940 के दशक की मूल रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्लिया मोटरसाइकिल से प्रेरित है। इस श्रेणी में दो मॉडल क्लासिक स्टाइल वाली फ्लाइंग फ्लिया C6 और स्क्रैम्बलर स्टाइल वाली फ्लाइंग फ्लिया S6 पेश की जाएंगी, जिनमें कनेक्टिविटी फीचर्स शामिल होंगे। दोनों मॉडल 2026 की शुरुआत तक उपलब्ध होने की उम्मीद है।

आयशर मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ लाल ने कहा, "यह हमारे ब्रांड के विकास में एक अहम कदम है और रॉयल एनफील्ड के डीएनए को एकीकृत करने का अवसर है, जिससे हम इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी के सभी फीचर्स के साथ एक नई और बाइक पेश कर सकें।" वहीं, रॉयल एनफील्ड ने कहा है कि फ्लाइंग फ्लिया ब्रांड इलेक्ट्रिक शहरी और सिटी+ मोटरसाइकिलों के लिए कंपनी के दृष्टिकोण का प्रतीक है, जिसका लक्ष्य वैश्विक बाजार है।

टीजर में दिखा सेकंड वर्ल्ड वॉर से लिंक 
वेबसाइट पर जारी एक टीज़र में एक बाइक को पैराशूट द्वारा एयरलिफ्ट करते हुए दिखाया गया, जिसमें 4 नवंबर 2024 की तारीख का उल्लेख था। इसका लिंक सेकंड वर्ल्ड वॉर से है, जब मित्र राष्ट्रों ने त्वरित परिवहन के लिए मोटरसाइकिलों को पैराशूट के जरिए तैनात किया था। इस उद्देश्य के लिए विकसित हल्की बाइक को 'रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्लिया' कहा जाता था, जिसे बाद में युद्ध के बाद नागरिकों को बेचा गया।

कब बाजार में आएगी फ्लाइंग फ्लिया?
रॉयल एनफील्ड ने ऐलान किया है कि फ्लाइंग फ्लिया ब्रांड के तहत पहला मॉडल अगले साल 2026 तक आएगा, जो FF-C6 होगा।
 
1) डिजाइन: फ्लाइंग फ्लिया मोटरसाइकिल में 'रेट्रो-फ्यूचुरिस्टिक' डिज़ाइन है, जिसमें अद्वितीय गार्डर फोर्क और हल्का एल्युमिनियम फ्रेम शामिल है।

2) टेक्नोलॉजी: इस बाइक में 28 नए पेटेंट हैं, जो केंद्रीय वाहन नियंत्रण इकाई (VCU) को एकीकृत करती है, जिससे 2 लाख से अधिक राइड मोड संयोजन, निरंतर निगरानी, और ओवर-द-एयर अपडेट की अनुमति मिलती है। इसमें फोन-एज़-की तकनीक और कस्टम राइड समायोजन भी शामिल हैं।

3) राइड क्वालिटी: रॉयल एनफील्ड का दावा है कि यह बाइक सभी कौशल स्तरों के लिए डिज़ाइन की गई है, जो निर्बाध त्वरण, लीन-एंगल एबीएस, और आसान शहर और हाईवे राइडिंग के साथ क्रूज़ नियंत्रण और तेज चार्जिंग की पेशकश करती है।

नई बाइक को लेकर रॉयल एनफील्ड ने क्या कहा? 
रॉयल एनफील्ड ने कहा, "इस हल्केपन और अनुकूलनशीलता के साथ फ्लाइंग फ्लिया ब्रांड और इसके आने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों की सीरीज लौट रही है।" रॉयल एनफील्ड के CEO बी गोविंदराजन ने कहा, "हमने पिछले कई सालों में ईवी के लिए अनुसंधान एवं विकास और बुनियादी ढांचे में गहराई से निवेश किया है और 200 से अधिक इंजीनियरों की एक शानदार टीम बनाई है। हमने भारत के चेन्नई में एक ईवी मैन्यूफ्रैक्चरिंग प्लांट की शुरुआत की है।"
 
भविष्य की तैयारियों में जुटा है आयशर मोटर्स
आयशर मोटर्स भविष्य की तैयारी कर रहा है जहां आंतरिक दहन इंजन (ICE) और इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सह-अस्तित्व में रहेंगे। CMD सिद्धार्थ लाल ने जुलाई में कहा है कि आने वाले सालों में इलेक्ट्रिक व्हीकल, वैकल्पिक ईंधन और ICE वाहनों को एक साथ रहना होगा। हमारी कामयाबी इस पर निर्भर करेगी कि हम अपने पोर्टफोलियो में स्ट्रैटजिक बैलेंस कैसे स्थापित करें ताकि हम मौजूदा बाजारों को सर्विस दे पाएं और अनुकूलनशील बने रहें।"

(मंजू कुमारी)
 

Similar News