New Venue: हुंडई की नई SUV टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद, लीक फोटो से सामने आई फीचर्स की डिटेल

हुंडई ने भारत में अपनी न्यू-जनरेशन वेन्यू की टेस्टिंग शुरू कर दी है। अपडेटेड सब 4-मीटर SUV में बाहर की तरफ डिजाइन अपडेट और चारों तरफ कई नए फीचर्स दिए हैं।

By :  Desk
Updated On 2025-02-04 18:52:00 IST
New gen Hyundai Venue

New gen Hyundai Venue spotted in India for the first time: कोरियाई ऑटोमेकर हुंडई इंडिया ने भारत में अपनी न्यू-जनरेशन वेन्यू की टेस्टिंग शुरू कर दी है। अपडेटेड सब 4-मीटर SUV में बाहर की तरफ डिजाइन अपडेट और चारों तरफ कई नए फीचर्स दिए हैं। बता दें कि हुंडई के लिए वेन्यू दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। ये क्रेटा के बाद नंबर-2 पोजीशन पर रहती है। वहीं, तीसरे नंबर पर एक्सटर बनी है। वेन्यू का नया मॉडल आने के बाद से इसकी बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है।

नई हॉरिजॉन्टल टेललाइट्स मिलेंगी
स्पाई इमेज में 2025 वेन्यू पूरी तरह से कपड़े से ढकी नजर आई। ये इसके टेस्ट म्यूल की एक यूनिट है। दिखने वाले एलिमेंट में नई हॉरिजॉन्टल टेललाइट्स और स्टील व्हील्स के लिए नए व्हील कवर शामिल हैं। साथ ही इसमें से रूफ रेल्स को हटाने के संकेत मिल रहे हैं। यह एक मिड-स्पेक वैरिएंट भी हो सकता है। इस साल के अंत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। ऐसे में कंपनी नए मॉडल के साथ इसकी सेल्स में और भी इजाफा करना चाहती है।

ये भी पढ़ें... न्यू क्रेटा इलेक्ट्रिक की दम पर कंपनी ने जनवरी में बेच डालीं रिकॉर्ड गाड़ियां, देखें डिटेल

360-डिग्री कैमरा और ADAS
नई हुंडई वेन्यू में नए हेडलैंप, फ्रेश ग्रिल, रिवाइज्ड फ्रंट और रियर बंपर, नए एलॉय व्हील और ट्वीक्ड टेलगेट मिलने की उम्मीद है। इंटीरियर की बात करें तो इसमें 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, नई अपहोल्स्ट्री और एक नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड मिलने की उम्मीद है। इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग के साथ लेवल 2 ADAS जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें... कंपनी ने इस सेडान की सेल्स बढ़ाने स्पेशल एडिशन लॉन्च किया, जानिए कीमत

इंजन ऑप्शन में नहीं होगा चेंज
न्यू जेन वेन्यू उसी 1.2-लीटर NA पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आएगी। इसे 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक सहित ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी खरीद पाएंगे।लॉन्च होने पर नई हुंडई वेन्यू किआ सोनेट, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV 3XO, रेनॉल्ट काइगर और निसान मैग्नाइट को टक्कर देगी।

(मंजू कुमारी)

Similar News