Maruti Fronx: मात्र 2 लाख देकर घर लाएं मारुति की धांसू कार, जानें ईएमआई और फाइनेंस प्लान

Maruti Suzuki: अगर आप मारुति सुजुकी फ्रोंक्स खरीदना चाहते हैं, तो ₹2 लाख की डाउन पेमेंट कर इसे अपने घर ला सकते हैं और बाकी राशि ईएमआई के जरिए चुका सकते हैं।

By :  Desk
Updated On 2025-03-31 08:46:00 IST
Maruti Suzuki Fronx 2025

Maruti Suzuki: भारतीय ऑटो बाजार में मारुति सुजुकी की गाड़ियां हमेशा से ग्राहकों की पहली पसंद रही हैं। इसका मुख्य कारण है किफायती कीमत, बेहतरीन माइलेज और कम मेंटेनेंस कॉस्ट। पहले जहां मारुति अर्टिगा ने ग्राहकों का दिल जीता था, अब मारुति सुजुकी फ्रोंक्स लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है। इस कार की हर महीने बंपर सेल हो रही है और कई ग्राहक इसे ईएमआई पर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले फाइनेंस स्कीम से जुड़ी जरूरी जानकारियां जान लीजिए... 

फ्रोंक्स की कीमत और फीचर्स  
इस कार को खरीदने से पहले इसके कीमत और फीचर्स पर नजर डालना जरूरी है।

  • कीमत: एक्स-शोरूम कीमत ₹7.52 लाख से शुरू होती है। टॉप वेरिएंट की कीमत ₹13.4 लाख तक जाती है। ऑन-रोड कीमत लगभग ₹9.84 लाख तक जा सकती है।
  • वेरिएंट: कुल 16 वेरिएंट उपलब्ध हैं, जिनमें 2 CNG वेरिएंट भी शामिल हैं।
  • इंजन ऑप्शन: इस कार में 998cc से 1197cc तक का इंजन दिया गया है, जो 76.43 BHP से 98.69 BHP तक की पावर जनरेट करता है। वहीं, इसका पीक टॉर्क 147.6 Nm तक पहुंचता है।
  • माइलेज: पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज 20.5 से 22.89 किमी प्रति लीटर तक हो सकती है, जबकि सीएनजी वेरिएंट 28.51 किमी प्रति किलोग्राम तक का माइलेज प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें...भारतीय बाजार में नई एमजी एस्टर की एंट्री, जानें प्राइस और आकर्षक फीचर 

कम डाउन पेमेंट में कैसे खरीदें मारुति फ्रोंक्स?

  • अगर आप इस कार को फाइनेंस ऑप्शन के तहत खरीदना चाहते हैं, तो आपको ₹2,00,000 का डाउन पेमेंट करना होगा। इसके बाद बैंक से ₹7.84 लाख का लोन लेना होगा, जिसकी अवधि 5 साल (60 महीने) होगी। लोन पर ब्याज दर 10% रखी गई है, जो आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करेगी। इस लोन पर हर महीने आपको ₹16,658 की ईएमआई चुकानी होगी। कुल मिलाकर, 5 साल में आपको करीब ₹2.8 लाख का ब्याज भुगतान करना पड़ेगा।
  • यदि आप डेल्टा ऑटोमैटिक वेरिएंट खरीदना चाहते हैं, तो इसकी ऑन-रोड कीमत ₹9.95 लाख तक जाती है। इस पर 5 साल के लोन के साथ ₹16,891 मासिक ईएमआई चुकानी होगी।

ये भी पढ़ें...ग्लोबल डेब्यू से पहले सामने आई नई निसान लीफ की झलक, जानें क्या होगा खास? 

अगर आप मारुति सुजुकी फ्रोंक्स खरीदना चाहते हैं, तो ₹2 लाख की डाउन पेमेंट कर इसे अपने घर ला सकते हैं और बाकी राशि ईएमआई के जरिए चुका सकते हैं। यह कार बेहतरीन माइलेज, दमदार इंजन और शानदार फीचर्स के साथ आती है, जो इसे अपने सेगमेंट में एक बेहतरीन विकल्प बनाती है।

(मंजू कुमारी)

Similar News