Maruti Alto K10: देश की सबसे सस्ती कार अब सबसे सेफ भी हुई, इसके बेस ट्रिम में भी मिलेंगे 6 एयरबैग

देश की सबसे सस्ती कार मारुति ऑल्टो K10 अब देश की सबसे सुरक्षित कारों में से एक बन गई है। दरअसल, कंपनी ने इसकी सेफ्टी फीचर्स को अपडेट किया है।

By :  Desk
Updated On 2025-03-03 19:49:00 IST
Maruti Alto K10 Get 6 Airbags As Standard

Maruti Alto K10 Get 6 Airbags As Standard: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की सबसे सस्ती कार मारुति ऑल्टो K10 अब देश की सबसे सुरक्षित कारों में से एक बन गई है। दरअसल, कंपनी ने इसकी सेफ्टी फीचर्स को अपडेट किया है। जिसके बाद इसमें 6 एयरैबग स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे। हालांकि, इस सेफ्टी फीचर्स अपडेट के साथ इसकी कीमत में 16,000 रुपए का इजाफा भी हुआ है। कुल मिलाकर अब अब ऑल्टो K10 की पूरी रेंज में आपको 6 एयरबैग की सेफ्टी मिलेगी। कंपनी ने ऑल्टो K10 के वैरिएंट्स के नाम भी बदल दिए हैं। अब इसमें (O) सफिक्स को पूरी रेंज से हटा दिया गया है। 

मारुति ऑल्टो K10 की सेफ्टी फीचर्स
अब मारुति ऑल्टो K10 की सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग के साथ रियर पार्किंग सेंसर, सभी पीछे के पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट, लगेज-रिटेंशन क्रॉसबार, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) शामिल हैं। ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इसकी देश में अब तक 46 लाख यूनिट बिक चुकी हैं। खास बात ये है कि इसे 74% ऐसे खरीददार मिलते हैं, जो अपनी पहली कार खरीदते हैं।

ये भी पढ़ें... फरवरी में इस कंपनी की SUVs को जमकर मिले ग्राहक, 50 हजार कार बेच डालीं

मारुति ऑल्टो K10 ट्रिम की कीमतें
मारुति ऑल्टो K10 के सभी वैरिएंट और उनकी कीमतों की बात करें तो इसके STD ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 4.23 लाख रुपए, LXI ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 5 लाख रुपए, VXI एक्स-शोरूम कीमत 5.31 लाख रुपए, VXI+ एक्स-शोरूम कीमत 5.60 लाख रुपए, VXI AMT एक्स-शोरूम कीमत 5.81 लाख रुपए, LXI CNG एक्स-शोरूम कीमत 5.90 लाख रुपए, VXI+ AMT एक्स-शोरूम कीमत 6.10 लाख रुपए और VXI CNG एक्स-शोरूम कीमत 6.21 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ें... भारत में लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज पर 140Km की रेंज और स्मार्ट फीचर्स से लैस

मारुति ऑल्टो K10 का इंजन
एंट्री-लेवल ऑल्टो K10 STD की कीमत अब 14,000 रुपए ज्यादा है, जबकि LXI, VXI और VXI+ वेरिएंट की कीमत क्रमशः 6,000 रुपए, 16,000 रुपए और 10,000 रुपए ज्यादा है। कंपनी ने ऑल्टो K10 में किसी तरह का मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है। इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता रहेगा, जो 67hp का पावर जनरेट करता है। ये E20-फ्यूल-कम्पेटिबल है। इसे मैनुअल और AMT ऑप्शंस के साथ जोड़ा गया है। Alto K10 फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ आती है।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News