Kia Syros EV: अब किआ लाएगी साइरोस का इलेक्ट्रिक वर्जन, जानें लॉन्चिंग डेट और क्या होगी रेंज?

Kia Syros EV: किआ मोटर्स ने 19 दिसंबर को भारत में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ साइरोस को उतारा है। यह कंपनी के अन्य मॉडल सेल्टॉस और सॉनेट के बीच है। इसका बॉक्सी डिज़ाइन ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है।

By :  Desk
Updated On 2024-12-25 21:02:00 IST
Kia Syros EV

Kia Syros EV: किआ मोटर्स ने हाल ही में साइरोस एसयूवी का ग्लोबल डेब्यू किया है। लेकिन इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को लेकर नई खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन भारत में जनवरी से मार्च 2026 के बीच लॉन्च हो सकता है। ऐसा होने पर किआ साइरोस  ईवी का मुकाबला टाटा नेक्सॉन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 से होगा।
 
फ्रंट-व्हील ड्राइव और प्लेटफॉर्म
किआ साइरोस ईवी केवल फ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD) मॉडल में आएगी और इसका K1 प्लेटफॉर्म हुंडई इंस्टर ईवी के साथ साझा किया गया है। हुंडई एस्टर ईवी को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेचा जाता है और यह 42kWh और 49kWh निकेल मैंगनीज कोबाल्ट बैटरी ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है, जिनकी WLTP रेंज क्रमशः 300 किमी और 355 किमी है।

ये भी पढ़ें...जनवरी में खत्म हो जाएगा साइबरस्टर से सस्पेंस, 580Km की रेंज, 3.2 सेकेंड में 100kmph की स्पीड

Kia Syros EV डिजाइन और फीचर्स
डिजाइन: किआ साइरोस ईवी में हल्के कॉस्मेटिक बदलाव हो सकते हैं, जैसे- एयरो-ऑप्टिमाइज़्ड व्हील्स, ईवी बैज, हल्के एक्सटीरियर हाइलाइट्स आदि। इसके इंटीरियर में ईवी-स्पेसिफिक सॉफ़्टवेयर, नए ट्रिम्स और अपहोल्स्ट्री शामिल होगी।
फीचर्स: ADAS लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, 12.3 इंच के दो डिस्प्ले (इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए), क्लाइमेट कंट्रोल के लिए 5-इंच का टचस्क्रीन पैनल समेत पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड, स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग सेकंड-रो सीट्स मिल सकती हैं।
 
क्या है प्राइस और बाजार अनुमान?
Kia Syros EV की अनुमानित कीमत 15-20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है। कंपनी ने साइरोस ईवी और अपकमिंग कैरेंस ईवी की 2026 तक ज्वाइंट सेल 50 से 60 हजार यूनिट तक पहुंच बताई है। 

ये भी पढ़ें...कावासाकी ने लॉन्च की नई KLX230, भारत में पहली डुअल-स्पोर्ट बाइक; जानें डिटेल 

कुछ दिन पहले लॉन्च हुई Kia Syros
किआ मोटर्स इंडिया 19 दिसंबर को अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ साइरोस को लॉन्च किया है। यह एसयूवी किआ के अन्य मॉडलों, सेल्टॉस और सॉनेट के बीच है और इसका बॉक्सी डिज़ाइन इसे भारतीय बाजार में अन्य लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसे कि टाटा नेक्सॉन और मारुति सुजुकी ब्रेजा के साथ प्रतिस्पर्धी बनाता है।

(मंजू कुमारी)

Similar News