Kawasaki Bike: भारत में पहली जापानी ऑफ-रोड बाइक, कावासाकी ने शुरू की KLX230 की बुकिंग, जानें फीचर्स?

Kawasaki Bike: कावासाकी KLX230 भारतीय सड़कों पर फर्राटा भरने वाली पहली जापानी ऑफ-रोड बाइक होगी। इसमें एलसीडी डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एलईडी हेडलाइट दी गईं।

By :  Desk
Updated On 2024-10-17 21:40:00 IST
Kawasaki KLX230 revealed

Kawasaki Bike: कावासाकी ने अपनी नई KLX230 बाइक को मार्केट में उतार दिया है। यह भारत में पहली सीरियस रोड-लीगल जापानी ऑफ-रोड बाइक होगी। कावासाकी न्यू बाइक दो कलर लाइम ग्रीन और बैटल ग्रे में उपलब्ध होगी। कंपनी KLX230 के प्राइस का ऐलान दिसंबर में करेगी। हालांकि, गुरुवार से 5 हजार रुपए के टोकन अमाउंट पर बुकिंग शुरू हो गई है, डिलीवरी जनवरी 2025 से होगी।   

कावासाकी KLX230 बाइक में क्या मिलेगा खास?

  • KLX230 में 233cc का एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 18.1hp की पावर और 18.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो इसे बेहतरीन ऑफ-रोड क्षमता प्रदान करता है। इसकी प्रतिस्पर्धी मोटरसाइकिल Hero Xpulse 200 4V में सिर्फ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलते हैं।
  • KLX230 में 240mm फ्रंट और 250mm रियर सस्पेंशन ट्रैवल दिया गया है, जो इसे मुश्किल रास्तों पर चलने में सक्षम बनाता है। स्विचेबल ड्यूल-चैनल ABS के साथ 265mm फ्रंट डिस्क और 220mm रियर डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं। इसके लिए एक्सेसरीज की सीरीज भी उपलब्ध है, जैसे- क्रैश प्रोटेक्शन, हैंड गार्ड, सामान रैक, यूएसबी-सी चार्जर और हैंडलबार पैड आदि।

एडजस्टेबल सीट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलेगी
नई कावासाकी बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक सिंपल एलसीडी डिस्प्ले और एलईडी हेडलाइट शामिल हैं। सीट की हाइट 880mm है, लेकिन इसे कम करने के लिए वैकल्पिक लो सीट भी उपलब्ध है, जिससे इसे 866mm तक किया जा सकता है। बाइक का वजन 139 किलोग्राम है, जिससे इसे कंट्रोल करना आसान है।
 
5000 रुपए से कर सकते हैं बुक, जनवरी से डिलीवरी
फिलहाल कावासाकी ने नई बाइक की कीमत का खुलासा नहीं किया है। सूत्रों की मानें तो KLX230 के प्राइस की घोषणा दिसंबर 2024 में की जाएगी। हालांकि, बुकिंग्स आज से सिर्फ 5,000 रुपए के टोकन अमाउंट पर शुरू हो गई हैं और जनवरी 2025 से इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी। 

(मंजू कुमारी)
 

Similar News