Joy E-bike: कंपनी अपने मॉडल पर दे रही 30 हजार के बेनिफिट्स, 15 नवंबर तक ग्राहकों को मिलेगा फायदा

जॉय ई-बाइक इस दीवाली अपने मॉडल पर 30,000 रुपए तक के फायदे लेकर आई है। यानी ग्राहकों को लिए इन टू-व्हीलर्स को खरीदने का बढि़या मौका है।

By :  Desk
Updated On 2024-10-18 21:28:00 IST
Joy E-bike Special Offers

Joy E-bike Launches Special Offers: जॉय ई-बाइक और जॉय ई-रिक के तहत इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाले प्रमुख निर्माताओं में से एक वार्डविर्ड इनोवेशन्स एंड मोबिलिटी लिमिटेड ने एक्सक्लुसिव और आकर्षक ऑफर्स का एलान किया है। कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए फेस्टिव सीजन में डिस्काउंट लेकर आई है। इस सेलेब्रेशन के तहत कंपनी अपने प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर मिहोस पर 30,000 रुपए तक के फायदे लेकर आई है। यानी ग्राहकों को लिए इन टू-व्हीलर्स को खरीदने का बढि़या मौका है।

कंपनी के सभी मॉडल्स पर उपलब्ध आकर्षक डील्स के फायदों का लाभ उठाकर उपभोक्ता पर्यावरण के अनुकूल परिवहन के साधनों को अपना सकते हैं। यानी आप इस फेस्टिव सीजन अपने लिए सस्ता और बढ़िया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर प्लान कर रहे हैं, तब जॉय ई-बाइक भी आपके लिए एक ऑप्शन बन सकता है। खासकर जब इस पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है।

15 नवंबर 2024 तक मिलेगा फायदा
जॉय ई-बाइक के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की कम्पलीट रेंज पर कई आकर्षक ऑफर्स भी पेश किए गए हैं। ये ऑफर्स देश भर में जॉय ई-बाईक के सभी ऑथोराइज्ड डीलरशिप्स एवं डिस्ट्रीब्यूटर्स पर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे अमेजन और फ्लिपकार्ट पर 15 नवंबर, 2024 तक उपलब्ध हैं। कंपनी ने त्योहारों के दौरान चुनिंदा खरीद के लिए कॉम्प्लीमेंटरी इंश्योरेन्स उपलब्ध कराने के लिए ब्लूबैल्स इंश्योरेन्स ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप भी की है।

15 बैंकों से आसान लोन भी मिलेगा
जॉय ई-बाइक ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीद को अधिक आसान बनाने के लिए 15 बैंकों एवं एनबीएफसी सहित मंगलम इंडस्ट्रियल फाइनेंस लिमिटेड (MIFL) के माध्यम से फाइनेंस के आसान ऑप्शन भी उपलब्ध कराए गए हैं। उपभोक्ताओं को आकर्षक कीमतों पर स्थायी परिवहन का अनुभव प्रदान करने के लिए त्योहारों के ये ऑफर लाए गए हैं, ऐसे में यह उनके लिए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की ओर रूख करने का अच्छा मौका है।

(मंजू कुमारी)

Similar News