Honda New Bike: कंपनी ने फिर से लॉन्च की CB650R और CBR650R, जानिए कीमत और फीचर्स

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी स्पोर्ट बाइक CBR650R और CB650R को लॉन्च कर दिया है। दोनों में एक जैसे इंजन का इस्तेमाल किया गया है।

By :  Desk
Updated On 2025-01-15 21:55:00 IST
Honda CB650R, CBR650R relaunched

Honda CB650R and CBR650R Relaunched: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी स्पोर्ट बाइक CBR650R और CB650R को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने CB650R की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.20 लाख और CBR650R की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपए तय की है। इन दोनों मोटरसाइकिल में एक जैसा इंजन दिया है। ये इंजन 649cc का का है, जो 95hp का पावर और 63Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी यूरोपियन मार्केट में भी इसी इंजन का इस्तेमाल कर रही है।

कंपनी ने इन दोनों मोटरसाइकिल के नए मॉडल में इंजन का पावर थोड़ा कम कर दिया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि ग्राहकों को स्टाइल और दम के साथ इस मोटरसाइकिल से बेहतर फ्यूल इफिसियंसी भी मिले। पावर को आंकड़ों को छोड़ दिया जाए तो कंपनी ने इसकी मैकेनिज्म में कोई दूसरा बदलाव नहीं किया है। कंपनी ने 2025 मॉडल के हिसाब से इनके डिजाइन में बदलाव किए हैं।

ये भी पढ़ें...17 जनवरी को दो इलेक्ट्रिक कारों के साथ भारत में एंट्री करेगी ये कंपनी; जानिए डिटेल

नई मोटरसाइकिल के फीचर्स की लिस्ट
इन मोटरसाइकिल के फीचर्स की बात करें तो दोनों में 5-इंच का TFT डिस्प्ले मिलेगा। इस डिस्प्ले ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। जो कंपनी की RoadSync ऐप की मदद से कनेक्ट होता है। एक बार ऐप से कनेक्ट होने के बाद इस मोटरसाइकिल में कई डिटेल भी देखी जा सकती है। साथ ही, फोन कॉल, मैसेज, फोन सिग्नल जैसी जरूरी डिटेल का अलर्ट भी मिलेगा। 

ये भी पढ़ें...इस कार को मिला 'ग्रीन कार ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड; BMW और BYD रहीं इससे पीछे

कई दमदार मॉडल से होगा मुकाबला
कंपनी ने इन मोटरसाइकिल को दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसमें पहला कंपनी का ट्रेडमार्क होंडा रेड और दूसरा म्यूटेड मैट ब्लैक शामिल है। इन मोटरसाइकिल के राइवल की तो भारतीय बाजर में 9.20 लाख रुपए के प्राइस टैग के साथ CB650R का सीधा मुकाबला ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 से होगा, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.10 लाख रुपए है। दूसरी तरफ, ये बाइक ज्यादा दमदार इंजन के साथ मिलने वाली कावासाकी Z900 को भी टक्कर देगी, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.38 लाख रुपए है।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News