Electric 3W: भारत मोबिलिटी में मिलेगा बड़ा सरप्राइज, 200Km की रेंज वाली थ्री-व्हीलर कार आ रही

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में एक तरफ जहां कई कंपनियां अपने नए व्हीकल को लॉन्च करने की तैयारी में है। जेनसोल ईवी की भी इस इवेंट में एंट्री होने वाली है।

By :  Desk
Updated On 2025-01-15 21:11:00 IST
Electric 3 wheeler

Electric Three wheeler Spied 2025 Bharat Expo Debut: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में एक तरफ जहां कई कंपनियां अपने नए व्हीकल को लॉन्च करने की तैयारी में है। तो दूसरी तरफ, कुछ कंपनियां अपने अनोखे व्हीकल से ग्राहकों को सरप्राइज देने को तैयार है। जेनसोल ईवी की भी इस इवेंट में एंट्री होने वाली है। इसकी कार भारत में मौजूदा इलेक्ट्रिक कारों से अलग जेनसोल ईवी एक थ्री-व्हील इलेक्ट्रिक कार होगी। इसका नाम एजियो रखा गया है। इसकी कार को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। 

फुल चार्ज पर 200Km तक दौड़ेगी
भारतीय सकड़ों पर इस कार को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है। वहीं, इसके जो फोटो सामने आए हैं उसमें कार का डिजाइन बिना किसी कपड़े के दिखने को मिला था। माना जा रहा है ARAI द्वारा इस व्हीकल की टेस्टिंग की जा रहाी थी। जैसा कि जेनसोल ईवी वेबसाइट द्वारा बताया गया है, कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार को ARAI सर्टिफाइट प्राप्त हुआ है। कंपनी ने एक बार चार्ज करने पर 200Km की रेंज और 80Km/h की टॉप-स्पीड का वादा किया है।

कंपनी जारी कर चुकी टीजर
कंपनी द्वारा आधिकारिक तौर पर इसी नाम का टीजर भी जारी किया गया है। इस व्हीकल के पिछले हिस्से में एजियो बैजिंग को देखा गया है। एजियो बैज के अलावा, हम ईवी बैज को टील ब्लू शेड में देख सकते हैं। इसमें फ्रंट की तरफ, यह एक पारंपरिक कार का चेहरा लगता है जिसमें रेगुलर हेडलाइट्स, फॉग लाइट्स और बंद ग्रिल शामिल हैं। कार में आगे के डोर तक, सब कुछ पारंपरिक लगता है। पीछे कोई डोर नहीं है। पीछे की तरफ, बीच में सिर्फ एक सिंगल व्हील है। जहां शायद इस व्हीकल की इलेक्ट्रिक मोटर मौजूद है। आगे की विंडशील्ड के लिए एक वाइपर ब्लेड लगा हुआ है। जबकि पीछे की विंडशील्ड के लिए कुछ नहीं नहीं है। जैसा कि बजट कारों से देखने को मिलता है। 

कई यूजफुल फीचर्स से लैस होगी
बात करें इसके बैक की तो यहां एक सुविधाजनक बूट के साथ एक रियर टेलगेट लगता है। इसके बगल में जेनसोल एजियो की टेल लाइट्स हैं। हम कुछ शानदार अंदाज के लिए शार्क फिन एंटीना और एक डुअल-टोन ब्लैक रूफ भी देख सकते हैं। ये स्पाई शॉट्स एजियो के इंटीरियर को नहीं दिखाते हैं, लेकिन कंपनी की वेबसाइट कई चीजों के संकेत देती है। इसमें मैनुअल एयर कंडीशनिंग, एक फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले देख सकते हैं, जिसमें एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले की सुविधा हो सकती है।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News