Trump Tesla: अमेरिकी प्रेसिडेंट ने खरीदी 78 लाख की मॉडल S इलेक्ट्रिक कार, जानिए इसकी खासियत

अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने एक चमचमाती टेस्ला मॉडल एस कार खरीदी है। ये इलेक्ट्रिक कार रेड कलर की है। हालांकि, ट्रंप टेस्ला कार खरीदने का ऐलान पहले ही कर चुके थे।

By :  Desk
Updated On 2025-03-12 16:26:00 IST
Donald Trump Buys Tesla Model S

Donald Trump Buys Tesla Model S For Himself: अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने एक चमचमाती टेस्ला मॉडल एस कार खरीदी है। ये इलेक्ट्रिक कार रेड कलर की है। हालांकि, ट्रंप टेस्ला कार खरीदने का ऐलान पहले ही कर चुके थे। मंगलवार को व्हाइट हाउस के बाहर मस्क की कंपनी की 4-5 गाड़ियां पार्क की गईं। इसमें टेस्ला कार के साथ सबसे सेफ माना जाने वाला साइबर ट्रक भी शामिल रहा। बता दें कि ट्रंप जिस कार में चलते हैं उसका नाम 'द बीस्ट' है। इसकी कीमत 10 करोड़ रुपए के आसपास है।

78 लाख की टेस्ला मॉडल S
ट्रंप ने जिस टेस्ला मॉडल एस को खरीदा है, उसकी कीमत करीब 90,000 डॉलर (लगभग 78 लाख रुपए) आंकी गई है। खास बात ये भी है कि ट्रंप इस कार को नहीं चलाएंगे। दरअसल, ट्रंप को ड्राइव करने की परमीशन नहीं है। उन्होंने खुद भी इस बात का स्वीकार किया कि वे इसे नहीं चलाएंगे। ट्रंप की इस टेस्ला कार की टेस्टिंग भी नहीं की है। हालांकि, ट्रंप ने कहा है कि व्हाइट हाउस में उनके कर्मचारी इस टेस्ला कार का इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए ट्रंप की इस नई टेस्ला मॉडल एस के बारे में जानते हैं।

ये भी पढ़ें... कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी रेंज कर दिया सस्ता, अब ₹49999 में मिल जाएगा

फुल चार्ज पर 660Km की रेंज
टेस्ला
मॉडल में पहला S और दूसरा S प्लेड है। S प्लेड की बात करें तो कंपनी के मुताबिक, सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज करीब 560Km है। ये 0 से 100 Km/h की स्पीड महज 1.99 सेकेंड में पकड़ सकती है। वहीं, 250Km/h की स्पीड ये सिर्फ 9.23 सेकेंड में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 321Km/h है। इस मॉडल की मोटर 1,020hp का पावर जनरेट करती है। ये ट्राई मोटर के साथ आती है।दूसरी तरफ, मॉडल S सिंगल चार्ज पर करीब 660Km की रेंज देती है। ये 0 से 100 Km/h की स्पीड महज 3.1 सेकेंड में पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 210Km/h है। इस मॉडल की मोटर 670hp का पावर जनरेट करती है। ये डुअल मोटर के साथ आती है।

ये भी पढ़ें... देश की नंबर-1 मोटरसाइकिल का आ गया नया मॉडल, लॉन्च से पहले फोटो हुए लीक

सेल्फ ड्राइविंग भी करेगी काम
टेस्ला का दावा है कि डुअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव हमारी मौजूदा लाइनअप में किसी भी दूसरे इलेक्ट्रिक व्हीकल की तुलना में अधिक रेंज देता है। इसमें गजब का पावर और मैक्सिमम कंट्रोल भी शामिल किया गया है। कंपनी इन दोनों कारों के साथ फ्री सुपरचार्जिंग भी देती है। कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक कार पर 4 साल या 80 हजार किलोमीटर की वारंटी भी देती है। ये कार फुली सेल्फ ड्राइविंग जैसे फीचर को भी सपोर्ट करती हैं। यानी ये गैराज से खुद निकलकर आपके पास आ सकती है। वहीं, सड़कों पर भी ये खुद से ट्रैवल कर सकती है। इसके लिए कार में GPS और कई सेंसर्स का इस्तेमाल किया गया है। 

(मंजू कुमारी)

Similar News