Car Tyre Tips: अपनी ड्रीम कार के टायर कब बदलने चाहिए? जानें सही समय और जरूरी संकेत

Car Tyre Tips: भले ही आपकी गाड़ी ज्यादा न चली हो, लेकिन समय के साथ-साथ टायर कमजोर हो जाते हैं। पुराने टायरों में दरारें (Cracks) आ जाती हैं, जिससे ड्राइविंग के वक्त टायर फटने की आशंका रहती है।

By :  Desk
Updated On 2025-03-21 11:39:00 IST
Car Tyre Safety Tips

Car Tyre Tips: किसी कार की सुरक्षा में टायर अहम भूमिका निभाते हैं, लेकिन कई लोग तब तक टायर नहीं बदलते जब तक वे पूरी तरह घिस न जाएं। यह आदत खतरनाक साबित हो सकती है और सड़क हादसों का कारण बन सकती है। इसलिए समय-समय पर टायर की जांच और जरूरत पड़ने पर उनका बदलाव बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं टायर कब और कितने किलोमीटर चलने के बाद बदलना चाहिए?

आमतौर पर एक कार का टायर 40,000 से 50,000 किलोमीटर तक अच्छा प्रदर्शन करता है, लेकिन इसकी उम्र कई कारकों पर निर्भर करती है, जिनमें टायर की क्वालिटी, सड़क की स्थिति और ड्राइविंग स्टाइल शामिल हैं। यदि वाहन को लगातार खराब सड़कों पर चलाया जाए, तो टायर जल्दी घिस सकते हैं, जबकि हाईवे पर चलने वाले टायर अपेक्षाकृत अधिक समय तक टिकते हैं। इसके अलावा, तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने से भी टायर जल्दी घिसने की संभावना बढ़ जाती है।

ये भी पढ़ें...पहली बार इस 7-सीटर कार का फेसलिफ्ट मॉडल नजर आया, कीमत सिर्फ 6 लाख रुपए

टायर सेफ्टी से जुड़ी जरूरी बातों का रखें ध्यान 
1) ट्रेड डेप्थ (Tread Depth) कम होना: टायर की ग्रिप बनाए रखने के लिए 1.6 मिमी से कम ट्रेड डेप्थ होने पर उसे बदलना जरूरी है।
 
2) क्रैक्स और कट्स: अगर टायर के साइडवॉल में दरारें या कट्स आ जाएं, तो वह कभी भी फट सकता है।
 
3) बार-बार पंचर: अगर टायर में बार-बार पंक्चर हो रहा है, तो इसका मतलब है कि वह कमजोर हो चुका है और जल्द बदलने की जरूरत है।
 
4) वाइब्रेशन और कंट्रोल में दिक्कत: यदि कार चलाते समय असामान्य कंपन (Vibration) महसूस हो या गाड़ी कंट्रोल में न रहे, तो यह संकेत हो सकता है कि टायर घिस चुके हैं।

ये भी पढ़ें...11 महीने में इस बाइक को 4 लाख लोगों ने खरीद डाला, कंपनी का नंबर-1 मॉडल बनी

इन गलतियों से हमेशा बचना चाहिए?
बहुत से लोग मानते हैं कि कम ड्राइविंग करने पर टायर बदलने की जरूरत नहीं पड़ती, लेकिन यह गलतफहमी भारी पड़ सकती है। समय के साथ टायर कमजोर हो जाते हैं, भले ही कार ज्यादा न चली हो। पुराने टायरों में दरारें (Cracks) आ सकती हैं, जो बेहद खतरनाक हो सकती हैं और चलते समय टायर फटने का खतरा बढ़ा सकती हैं। ऐसे में किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए समय-समय पर टायर की जांच कराएं और जरूरत पड़ने पर उन्हें बदलें।

(मंजू कुमारी)

Similar News