Car Tips: सालों चलेंगे कार के टायर और मक्खन जैसी होगी ड्राइविंग, जानें देखभाल के लिए जरूरी टिप्स 

Car Tips: टायर की लाइफ बढ़ाने के लिए चालकों को कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। इससे कार के टायर तो सुरक्षित रहेंगे, साथ ही गाड़ी की परफॉर्मेंस और माइलेज भी शानदार रहेगा।

By :  Desk
Updated On 2024-11-04 22:44:00 IST
Car Tyre Maintenance

Car Tips: अगर आपके पास कार या बाइक है तो उसके टायर का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। टायर किसी भी गाड़ी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, इसलिए टायर मॉनिटरिंग और इसकी लाइफ बढ़ाना जरूरी है। टायर की सही देखभाल से उसकी उम्र बढ़ जाती है और वह बेहतर प्रदर्शन करता है। यहां कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं, जिनसे आप कार या बाइक के टायर का सही ध्यान रख सकते हैं।

1) टायर का प्रेशर नियमित रूप से जांचें

  • टायर की लाइफ काफी हद तक उसमें भरी हवा के प्रेशर पर निर्भर करती है। यदि टायर में पर्याप्त हवा नहीं है, तो उस पर अधिक दबाव पड़ता है और वह जल्दी घिसता है। इसलिए समय-समय पर टायर का प्रेशर चेक करना आवश्यक है।
  • टायर में नाइट्रोजन गैस भरवाना भी एक अच्छा विकल्प है। नाइट्रोजन सामान्य गैस की तुलना में बेहतर होती है, जिससे टायर के नम होने की संभावना कम होती है और टायर की लाइफ बढ़ जाती है।

2) गाड़ी के टायर की देखभाल के उपाय

  • रास्ते में टायर पंक्चर होने पर टायर सीलेंट का इस्तेमाल करें। इससे पंक्चर तुरंत ठीक हो जाता है और टायर में भरी हवा भी नहीं निकलती। अगर आप लंबे सफर पर जा रहे हैं तो टायर सीलेंट एक अच्छा विकल्प है।
  • खराब या उबड़-खाबड़ रास्तों पर चलने से व्हील डिस्बैलेंसिंग या अलाइनमेंट की समस्या आ सकती है, जिससे टायर जल्दी घिस सकते हैं और माइलेज भी कम हो सकता है। इसे रोकने के लिए हर 10,000 किलोमीटर पर व्हील अलाइनमेंट कराना चाहिए।

3) टायर के साथ मॉडिफिकेशन न कराएं
कुछ लोग वाहन खरीदने के बाद टायर को मॉडिफाई करवाते हैं और उसका आकार बदलवा लेते हैं। अक्सर ऐसे टायर वाहन के लिए सही नहीं होते और इंजन व माइलेज पर भी असर डालते हैं। साथ ही, ये टायर जल्दी घिसते हैं, जिससे आर्थिक नुकसान हो सकता है।

4) कब बदलें कार के टायर
आमतौर पर कार या बाइक का टायर लगभग 40,000 किलोमीटर तक चल पाता है। इसके बाद टायर बदलना समझदारी होती है। टायर की मोटाई घटने से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि टायर कब बदलना चाहिए।

(मंजू कुमारी)

Similar News