Car Care Tips: गाड़ी की बैटरी खराब हो गई तो नहीं काटने होंगे मैकेनिक के चक्कर, घर पर खुद करें ये काम

Car Care Tips: कई बार सरल कामों के लिए भी लोगों को मैकेनिक के चक्कर काटने पड़ते हैं। इसमें पैसे के साथ आपका समय भी जाया होता है। कार की बैटरी ठीक करना भी इन्हीं छोटे कामों में से एक है।

By :  Desk
Updated On 2024-06-10 22:41:00 IST
Car Care Battery repair Tips

Car Care Tips: कार के रखरखाव पर लोग काफी पैसा खर्च करते हैं, लेकिन कुछ काम ऐसे होते हैं जिन्हें आप खुद भी कर सकते हैं। सही जानकारी के अभाव में लोग छोटे-मोटे कामों के लिए भी मैकेनिक के पास जाते हैं, जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती है। अगर आपकी कार की बैटरी खराब हो जाए, तो आप खुद ही उसे बदल सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे... 

1) कार की बैटरी खोलने का तरीका
बैटरी रिपेयर करने के लिए आपको सबसे पहले कार का बोनट खोलना पड़ेगा।
 फिर बैटरी पर लगा कवर हटाएं।
 आपको बैटरी पर दो तार लगे दिखेंगे- एक पॉजिटिव (सकारात्मक) और दूसरा नेगेटिव (नकारात्मक)।
 इस दौरान 12 नंबर का पाना (रिंच) या प्लायर अपने पास रखें।
 पहले नेगेटिव नोड को खोलें, फिर पॉजिटिव नोड को खोलकर बैटरी को बाहर निकालें।
 

2) बैटरी को साफ करने का तरीका
 कार की बैटरी को निकालने के बाद सेफ्टी के लिए हाथों में दस्ताने पहनें।
 बैटरी के नोड्स को सिलिकॉन स्प्रे से साफ करें ताकि गंदगी हट जाए। फिर साफ कपड़े से इसे पोछ दीजिए।
 

3) नई बैटरी लगाने का तरीका
नई बैटरी लगाने के लिए पहले बैटरी का बॉक्स हटाएं।
 नई बैटरी से पॉजिटिव और नेगेटिव नोड कवर न हटाएं।
 पहले नेगेटिव और फिर पॉजिटिव नोड को सही क्रम में कनेक्ट करें। नट्स को ठीक से टाइट करें। इसके बाद बैटरी कवर लगाएं।
 फिर कार को स्टार्ट करके देखें। नई बैटरी लगाने के बाद कार को कम से कम 30 मिनट तक चलाएं या इंजन को ऑन रखें ताकि बैटरी चार्ज हो सके।
इस प्रकार, आप बिना किसी मैकेनिक की मदद के अपनी कार की बैटरी खुद ही बदल सकते हैं, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी।

(मंजू कुमारी) 
 

Similar News