Car AC Tips: गर्मी के मौसम में AC ठीक से काम क्यों नहीं करता? जानें 5 प्रमुख कारण

Car AC Tips: गर्मी के मौसम में कार के एयर कंडीशनर की जांच और सर्विसिंग आवश्यक है। इससे कई प्रकार की समस्याएं हल होंगी और आरामदायक सफर के साथ भारी रिपेयर खर्च भी बचेगा।;

By :  Desk
Update:2025-04-30 20:35 IST
Car AC TipsCar AC Tips
  • whatsapp icon

Car AC Tips: देशभर में गर्मी पीक पर है और तेज़ धूप में कार चलाना किसी चुनौती से कम नहीं होता। ऐसे में कार का एयर कंडीशनर (AC) राहत देने का एकमात्र सहारा होता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि बेहद गर्म दिनों में कार का AC भी उम्मीद के मुताबिक ठंडक नहीं देता है। इसके पीछे कुछ आम कारण हो सकते हैं, लेकिन वक्त रहते समस्या की पहचान और समाधान ज़रूरी है। आइए जानते हैं 5 प्रमुख कारण, जिनके कारण कार का AC ठीक से काम नहीं करता है। 

1. AC गैस की कमी
अगर AC से ठंडी हवा नहीं आ रही है, तो संभव है कि गैस का स्तर कम हो गया हो। रेफ्रिजरेंट गैस की कमी कूलिंग पर सीधा असर डालती है। इसलिए समय-समय पर गैस लेवल की जांच और रिचार्ज ज़रूरी है।

2. एयर फिल्टर जाम होना
धूल और गंदगी की वजह से कैबिन एयर फिल्टर बंद हो सकता है, जिससे एयर फ्लो रुक जाता है। इससे AC की कूलिंग क्षमता घट जाती है। हर 6 महीने में एयर फिल्टर को साफ़ या बदलवाना बेहतर होता है।

ये भी पढ़ें...भारत में Lamborghini Temerario की लॉन्चिंग जल्द, जानें संभावित कीमत और फीचर 

3. कंडेंसर में गंदगी या रुकावट
कार का कंडेंसर अगर मिट्टी या कचरे से भरा हो तो AC की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है। इसे समय-समय पर पानी से धोना या सर्विसिंग के दौरान साफ कराना ज़रूरी है।

4. कंप्रेसर में खराबी
AC सिस्टम का कंप्रेसर अगर खराब हो जाए तो ठंडी हवा आना बंद हो सकती है। यह एक तकनीकी समस्या है, जिसे केवल प्रोफेशनल मैकेनिक ही ठीक कर सकता है।

ये भी पढ़ें...मर्सिडीज-एएमजी ने दिखाई इलेक्ट्रिक परफॉरमेंस सेडान की झलक, जानें फीचर्स 

5. फैन या ब्लोअर में खराबी
अगर AC का फैन या ब्लोअर धीमा या बंद हो जाए, तो एयर फ्लो कम हो जाता है और कूलिंग प्रभावी नहीं रहती। ऐसे में ब्लोअर की सर्विसिंग जरूरी हो जाती है।

गर्मी के मौसम में कार की AC यूनिट की नियमित जांच और सर्विसिंग बेहद जरूरी है। समय रहते इन समस्याओं की पहचान कर लेना न सिर्फ आपकी ड्राइव को आरामदायक बनाएगा, बल्कि महंगे रिपेयर खर्च से भी बचाएगा।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News