New Bike: बीएमडब्ल्यू R 1300 GS भारत में हुई लॉन्च, जानें कितनी है प्राइस और खासियतें?

New Bike: नई आर 1300 जीएस चार वेरिएंट में उपलब्ध है- लाइट व्हाइट, ट्रिपल ब्लैक, जीएस ट्रॉफी और ऑप्शन 719 ट्रामुंटाना। 

By :  Desk
Updated On 2024-06-14 00:05:00 IST
BMW R 1300 GS launched

New Bike: बीएमडब्ल्यू मोटर्स ने भारत में आर 1300 जीएस को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 20.95 लाख रुपए रखी है, जो मौजूदा आर 1250 जीएस बाइक की शुरुआती कीमत से 40,000 रुपए अधिक है। डिलीवरी इसी महीने से शुरू होगी। इसमें केवल टॉप-स्पेक 719 ट्रामुंटाना वेरिएंट में रडार-असिस्टेड फीचर्स मिलते हैं। 

बीएमडब्ल्यू आर 1300 जीएस वेरिएंट डिटेल
आर 1300 जीएस 1,300 सीसी ट्विन-सिलेंडर इंजन से चलेगी। आउटगोइंग मॉडल में 1,254cc मिलता था। पीक आउटपुट 134hp और 143Nm से बढ़कर 7,750rpm पर 145hp और 6,500rpm पर 149Nm का टॉर्क हो गया है। अपने 19-लीटर ईंधन टैंक को पूरी तरह से भरने के साथ आर 1300 जीएस का वजन 237 किलो है, जो कि मौजूदा आर 1250 से 12 किलो कम है, हालांकि इसमें एक लीटर कम फ्यूल कैपेसिटी है। 

BMW R 1300 GS की खासियतें?

  • इंटरनेशनल मार्केट में कुछ आर 1300 जीएस वेरिएंट में मिक्स्ड मेटल के व्हील या स्पोक रिम मिलते हैं। भारत में आई बाइक में स्टैंडर्ड क्रॉस-स्पोक ट्यूबलेस व्हील होंगे। ऑल इंडिया-स्पेक 1300 जीएस बाइक पर अन्य विशेषताएं कम्फर्ट और डायनेमिक पैकेज होंगी, जिसमें एक इलेक्ट्रॉनिक विंडस्क्रीन, ड्यूल क्विकशिफ्टर, सेंटर स्टैंड, प्रो राइडिंग मोड और बहुत कुछ शामिल हैं। 
  • इसके अलावा, बेस लाइट व्हाइट को छोड़कर सभी वेरिएंट को मानक के रूप में टूरिंग पैकेज मिलता है। पैकेज में पैनियर माउंट, क्रोमड एग्जॉस्ट हेडर पाइप, एडाप्टिव हेडलाइट, नक्कल-गार्ड एक्सटेंडर और जीपीएस डिवाइस के लिए माउंटिंग शामिल है। भारत में ट्रिपल ब्लैक वेरिएंट एकमात्र ऐसा वेरिएंट है जो ऑप्शनल एडेप्टिव राइड हाइट फीचर से लैस हो सकता है।

इन बाइकों को टक्कर देगी BMW R 1300 GS
रेंज टॉपिंग ऑप्शन 719 ट्रामुंटाना इकलौता ऐसा वेरिएंट है, जिसमें रडार-हेल्प सिक्योरिटी फीचर जैसे एक्टिव क्रूज़ कंट्रोल और फ्रंट कोलिजन वार्निंग के साथ आकर्षक ग्रीन/येलो पेंट ऑप्शन मिल रहा है। इसकी कीमत 20.95 लाख रुपए है, जो डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 लाइन-अप (21.48 लाख-31.48 लाख रुपए) और हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 स्पेशल (24.64 लाख रुपये) से कम है। ट्रायम्फ टाइगर 1200 जीटी प्रो की कीमत 19.19 लाख रुपए है। 

Similar News