Auto Sales: अप्रैल में किआ इंडिया और एमजी मोटर की धुंआधार बिक्री, कंपनियों ने बेची इतनी कारें

Auto Sales Report: JSW एमजी मोटर ने भी अप्रैल में दमदार प्रदर्शन किया। कंपनी की बिक्री 23% की सालाना वृद्धि के साथ 5,829 यूनिट्स पर पहुंच गई, जबकि पिछले साल अप्रैल में 4,725 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

By :  Desk
By :  Desk
Updated On 2025-05-02 21:23:00 IST
Auto Sales Report April 2025

Auto Sales Report: मई का महीना शुरू होते ही ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अप्रैल 2025 के सेल्स आंकड़े जारी कर दिए हैं। इस रिपोर्ट में Kia India , Toyota Kirloskar, Tata Motors, Hyundai India और JSW MG Motor जैसी प्रमुख कंपनियों की बिक्री के आंकड़ों को शामिल किया गया है। अलग-अलग सेगमेंट के हिसाब से शेयर किए गए डेटा के अनुसार कुछ कंपनियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जबकि कुछ को गिरावट का सामना करना पड़ा है। आइए जानते हैं किस कंपनी ने अप्रैल में कैसा प्रदर्शन किया। 

Kia India का प्रदर्शन
किआ इंडिया ने अप्रैल 2025 में जबरदस्त बिक्री दर्ज की है। कंपनी की घरेलू बिक्री इस महीने 18% बढ़कर 23,623 यूनिट्स तक पहुंच गई, जो अप्रैल 2024 में 19,968 यूनिट्स थी।
Sonet: 8,068 यूनिट्स
Seltos: 6,135 यूनिट्स
Carens: 5,259 यूनिट्स
Kia Syros (नई पेशकश): 4,000 यूनिट्स
Carnival Limousine: 161 यूनिट्स

JSW MG Motor की बिक्री
JSW एमजी मोटर ने भी अप्रैल में दमदार प्रदर्शन किया। कंपनी की बिक्री 23% की सालाना वृद्धि के साथ 5,829 यूनिट्स पर पहुंच गई, जबकि पिछले साल अप्रैल में 4,725 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

ये भी पढ़ें...बड़े बैटरी पैक, नए सेफ्टी फीचर्स के साथ 6 मई को होगी लॉन्च कार, 460Km होगी रेंज

Hyundai और Tata Motors की बिक्री में गिरावट
अप्रैल 2025 में Hyundai और Tata Motors की बिक्री में कमी देखी गई। 
Hyundai India: कुल बिक्री में 5% की गिरावट, अप्रैल 2024 में 63,701 यूनिट्स की तुलना में इस साल अप्रैल में 60,774 यूनिट्स की बिक्री हुई।

Tata Motors: कंपनी ने अप्रैल 2025 में 45,199 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल अप्रैल (47,883 यूनिट्स) के मुकाबले 6% कम है। यह गिरावट पीवी (पैसेंजर व्हीकल) और ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) दोनों सेगमेंट्स में देखने को मिली।

ये भी पढ़ें...होंडा भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी 3 नए मॉडल, जानें कौन-कौन सी गाड़ियां शामिल

Toyota Kirloskar की मजबूत ग्रोथ
Toyota Kirloskar Motor ने अप्रैल 2025 में शानदार ग्रोथ दर्ज की। कंपनी की थोक बिक्री 33% बढ़कर 27,324 यूनिट्स हो गई, जो अप्रैल 2024 में 20,494 यूनिट्स थी।

इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि अप्रैल 2025 में जहां कुछ कंपनियों ने नई गाड़ियों और रणनीतियों के चलते बेहतर प्रदर्शन किया, वहीं कुछ कंपनियों को बाजार की चुनौतियों के कारण नुकसान झेलना पड़ा।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News