MG Windsor PRO: बड़े बैटरी पैक, नए सेफ्टी फीचर्स के साथ 6 मई को होगी लॉन्च कार, 460Km होगी रेंज

MG Windsor PRO Launched On 6 May 2025: JSW MG मोटर इंडिया ने ऑफिशियली विंडसर EV के पोर्टफोलियो को बढ़ाने का एलान कर दिया है। कंपनी ने बताया कि देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार बन चुकी विंडसर EV के पोर्टफोलियो में नया विंडसर PRO वैरिएंट शामिल करके वाली है। विंडसर PRO नए और एडवांस्ड फीचर्स को शामिल किया जाएगा, जिससे ग्राहकों को ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे। कंपनी इस प्रो मॉडल के साथ इस इलेक्ट्रिक कार की पॉपुलैरिटी को भी बढ़ाना चाहती है। बता दें कि लॉन्च के 7 महीने से ही विंडसर देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार बनी हुई है।
विंडसर में कई प्रो फीचर्स मिलेंगे
एक्स्ट्रा फीचर्स की बढ़ती अपेक्षाओं का जवाब देते हुए कार निर्माता MG विंडसर PRO लॉन्च कर रहा है, जिसे बदलती प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। विंडसर PRO में ग्राहकों को बेहतर फीचर्स के साथ बेहतर सुरक्षा, एक नया केबिन एक्सपीरियंस, नए स्टाइल एलिमेंट और एक नया बैटरी पैक मिलेगा। माना जा रहा है कि इसमें 50.3 kWh का बैटरी पैक मिल सकता है। जिससे इसकी रेंज लगभग 460Km तक मिलेगी। इसमें ADAS फीचर भी मिलेगा, जिसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
ये भी पढ़ें... अप्रैल में एक बार फिर इस कंपनी की कारों पर टूट पड़े ग्राहक, 33% की शानदार ग्रोथ मिलीली
अब ADAS से भी लैस होगी
MG विंडसर EV भारत की पहली इंटेलिजेंट CUV है। एक सेडान के विस्तार को एक SUV की बहुमुखी प्रतिभा के साथ जोड़ती है, जो इसे ग्राहकों के लिए एक प्रीमियम पेशकश बनाती है। इस इंटेलिजेंट CUV ने ईवी सेगमेंट में खलबली मचा दी है। स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के लिए विंडसर EV में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और 360 डिग्री कैमरा शामिल हैं। अब, लेवल 2 ADAS सुइट के शामिल होने के साथ विंडसर EV में एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, इंटेलिजेंट हाई बीम असिस्ट भी मिलेगा।
ये भी पढ़ें... सामने आ गया इस 7-सीटर कार का टीजर, कंपनी 8 मई को उठाएगी इस पर से पर्दा
शुरुआती कीमत 14 लाख रुपए
MG विंडसर EV में कुछ क्लास फीचर्स में 135 डिग्री रिक्लाइन के साथ एयरो-लाउंज सीटें, 18-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील, 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्मार्ट फ्लश डोर हैंडल, PM 2.5 फिल्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट रो सीटें, पैनोरमिक ग्लास रूफ, 256 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, इनफिनिटी द्वारा 9 स्पीकर ऑडियो सिस्टम और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले और 80+ आई-स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स के साथ 15.6-इंच ग्रैंड व्यू टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं। विंडसर EV तो Excite, Exclusive और Essence ट्रिम में खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14 लाख रुपए है।
(मंजू कुमारी)
