New Bike: 2025 कावासाकी निंजा ZX-4RR नए कलर में लॉन्च, पहले के मुकाबले 32 हजार महंगी

New Bike: कावासाकी ने 2025 निंजा ZX-4RR को 6R और 10R जैसे बड़े मॉडल के जैसे कलर में उतारा है। इस बाइक की लिमिटेड यूनिट्स ही भारत आएंगी।

By :  Desk
Updated On 2024-11-16 13:17:00 IST
2025 Kawasaki Ninja ZX-4RR launched

New Bike: कावासाकी इंडिया ने ZX-4RR को एक नया रंग दिया है और 2025 के लिए इसकी कीमत में काफी बढ़ोतरी की है। अब इसकी कीमत 9.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) है। ZX-4RR, ZX-4R का हाई-स्पेक वैरिएंट है। दोनों 399cc, इनलाइन-फोर इंजन द्वारा संचालित हैं - जो आज के मोटरसाइकिल बाजार में दुर्लभ है।

Kawasaki ZX-4RR इंजन डिटेल 
कावासाकी इंडिया ने 2025 के लिए अपनी निंजा ZX-4RR को आकर्षक नए कलर में लॉन्च किया है। यह मॉडल पहले की तुलना में 32,000 रुपए महंगा होगा, जिसकी कीमत 9.42 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, इंडिया) में है। ZX-4RR, ZX-4R का हाई-स्पेक वेरिएंट है और इसमें 399cc का इनलाइन-फोर इंजन दिया गया है, जो मौजूदा वक्त में दुर्लभ है।

ZX-4RR में क्या हुए बदलाव?
कंपनी ने 2025 मॉडल में नया कलर शामिल किया है, जो कावासाकी ग्रीन बेस पर पीले और सफेद शेड्स के साथ आता है। यह कलर स्कीम कावासाकी की बड़ी बाइक्स ZX-6R और ZX-10R से प्रेरित है। इसके अलावा कीमत में 32 हजार रुपए की बढ़ोतरी की गई है। बाइक के अन्य फीचर्स और मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह बाइक भारत में सीमित संख्या में उपलब्ध होगी।

ZX-4RR की विशेषताएं
ZX-4RR में ZX-4R के मुकाबले कुछ अतिरिक्त फीचर्स जैसे- बिडायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, एडजस्टेबल सस्पेंशन, कावासाकी ग्रीन के साथ आकर्षक डिजाइन आदि शामिल हैं। ZX-4RR भारतीय बाइक प्रेमियों के लिए एक प्रीमियम परफॉर्मेंस बाइक के रूप में एक खास विकल्प बनकर सामने आई है।

कावासाकी ZX-4RR की कीमत 
कंपनी की पुरानी बाइक ZX-4R का प्राइस 8.79 लाख रुपए है, जबकि ZX-4RR 9.42 लाख रुपए की कीमत पर उपलब्ध है, यानी यह 63 हजार रुपए महंगी है। ZX-4RR अब Triumph Daytona 660 (9.72 लाख रुपए) के करीब और Suzuki GSX-8R से 17 हजार रुपए महंगी है।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News