New Duster: 2026 डस्टर भारत में हुई पेश, दमदार डिजाइन और हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ वापसी

भारतीय बाजार में रेनो डस्टर SUV को लेकर ग्राहकों में पहले से ही काफी उत्साह देखा गया है। नई डस्टर की कीमतों का ऐलान मार्च 2026 में किया जाएगा।

Updated On 2026-01-26 21:22:00 IST

रेनो डस्टर SUV भारत में पेश

New Duster: भारत में रेनो (Renault) कई सेगमेंट में अपनी गाड़ियों की बिक्री करती है और अब कंपनी ने भारत में अपनी लोकप्रिय SUV डस्टर की तीसरी पीढ़ी (2026 Renault Duster) को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है। पहली बार 2012 में लॉन्च हुई डस्टर ने मिड-साइज़ SUV सेगमेंट की शुरुआत की थी। अब नए अवतार में रेनॉ का लक्ष्य Hyundai Creta, Maruti Suzuki Grand Vitara और Kia Seltos जैसी मजबूत प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देना है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी अब तक की अहम जानकारियां।

बुकिंग और लॉन्च टाइमलाइन

नई रेनो डस्टर की प्री-बुकिंग 21,000 रुपये में शुरू हो चुकी है। इसकी कीमतों का ऐलान मार्च 2026 में किया जाएगा, अनुमानित कीमत 10 से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट्स की डिलीवरी अप्रैल 2026 से शुरू होगी, जबकि स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वर्जन की लॉन्चिंग दिवाली 2026 के आसपास तय है।

इंजन और पावरट्रेन विकल्प

भारत-स्पेक रेनो डस्टर को तीन पेट्रोल बेस्ड इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, हालांकि इसमें AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) का विकल्प नहीं मिलेगा।

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल: 100hp पावर और 160Nm टॉर्क, 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स

1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल: 163hp पावर और 280Nm टॉर्क, 6-स्पीड DCT ऑटोमैटिक

1.8-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल: डुअल इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ, लॉन्च बाद में

हाइब्रिड इंजन के साथ डस्टर अब Grand Vitara और Toyota Hyryder जैसी SUVs की श्रेणी में शामिल हो जाती है।

एक्सटीरियर डिजाइन

  • नई डस्टर का ओवरऑल सिलुएट ग्लोबल मॉडल जैसा है, लेकिन भारत के लिए खास डिजाइन बदलाव किए गए हैं।
  • इसमें नए हेडलैंप्स दिए गए हैं, जिनमें आईब्रो-स्टाइल LED DRLs हैं जो टर्न इंडिकेटर का भी काम करते हैं।
  • फ्रंट ग्रिल पर ‘Duster’ बैजिंग और सिल्वर स्किड-प्लेट स्टाइल बंपर SUV को दमदार लुक देते हैं।
  • साइड प्रोफाइल में ब्लैक क्लैडिंग, C-पिलर पर लगे रियर डोर हैंडल और फंक्शनल रूफ रेल्स मिलते हैं।
  • पीछे की ओर फुल-विड्थ LED लाइट बार, रूफ स्पॉइलर और सिल्वर इंसर्ट वाला बंपर इसे ग्लोबल मॉडल से अलग बनाते हैं।

इंटीरियर और फीचर्स

केबिन में प्रीमियम लेदरेट अपहोल्स्ट्री, ब्लैक थीम और ग्रीन स्टिचिंग दी गई है। इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पावर्ड वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

नई डस्टर के सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के लिहाज से नई डस्टर में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, 360-डिग्री कैमरा, TPMS, फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल-2 ADAS दिया गया है। यह भारत में ADAS पाने वाली पहली रेनॉ कार है।

रेनो की यह पेशकश भारतीय बाजार में एक बड़ा कदम हो सकता है, क्योंकि Duster पहले भी अपनी मजबूती और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती रही है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News