Best SUV: 20 लाख के बजट में बेस्ट ग्राउंड क्लीयरेंस वाली SUVs, 2026 के लिए ये हैं बेस्ट ऑप्शन
आजकल देश में ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस वाली एसयूवी खूब पसंद की जा रही हैं, क्योंकि ये गड्ढों और ऊंचे स्पीड ब्रेकर पर बिना अंडरबॉडी डैमेज के आसानी से निकल जाती हैं।
बेस्ट ग्राउंड क्लीयरेंस SUVs
Best SUV: भारत में बड़ी और दमदार गाड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। खासतौर पर SUV सेगमेंट इसलिए लोकप्रिय हो रहा है क्योंकि ये गाड़ियां न सिर्फ रोड पर मजबूत रोड प्रेजेंस देती हैं, बल्कि खराब, ऊबड़-खाबड़ और टूटी सड़कों पर भी बेहतर परफॉर्म करती हैं। ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस होने से ऐसी SUVs गड्ढों और ऊंचे स्पीड ब्रेकर पर भी बिना अंडरबॉडी डैमेज के आसानी से निकल जाती हैं।
अगर आप 2026 में 20 लाख रुपये से कम बजट में ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस वाली SUV खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां हम आपको ऐसे 5 बेहतरीन विकल्प बता रहे हैं।
Force Gurkha: सबसे ऊंची एसयूवी
फोर्स गुरखा इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। इसमें 233mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जो इसे इस बजट में सबसे ऊंची SUV बनाता है। लैडर-फ्रेम चेसिस पर बनी यह SUV ऑफ-रोडिंग के शौकीनों के बीच काफी लोकप्रिय है। इसमें टर्बो डीजल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
Mahindra Thar Roxx: पावर और प्रैक्टिकैलिटी का कॉम्बो
Mahindra Thar Roxx में 226mm ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। यह पांच-दरवाजों वाली थार है, जिसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलते हैं। शहर और ऑफ-रोड दोनों के लिए यह एक दमदार SUV है।
Honda Elevate: कॉम्पैक्ट SUV, बड़ा क्लीयरेंस
Honda Elevate अपने सेगमेंट में 220mm ग्राउंड क्लीयरेंस ऑफर करती है। भरोसेमंद पेट्रोल इंजन और मैनुअल व CVT गियरबॉक्स के साथ यह खराब सड़कों पर भी आरामदायक ड्राइव देती है।
Kia Sonet: सब-कॉम्पैक्ट सेगमेंट में मजबूत दावेदार
Kia Sonet में 211mm ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। पेट्रोल और डीजल के कई इंजन विकल्पों के साथ यह SUV शहर और हल्के खराब रास्तों पर अच्छा प्रदर्शन करती है।
Maruti Suzuki Jimny: छोटा पैकेज, बड़ी काबिलियत
Maruti Suzuki Jimny में 210mm ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। हल्की लेकिन मजबूत यह SUV ऑफ-रोडिंग के लिए जानी जाती है और पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल व ऑटोमैटिक दोनों विकल्प मिलते हैं।
क्यों जरूरी है ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस?
भारतीय सड़कों की हालत को देखते हुए ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस अब जरूरत बन चुका है। गड्ढों, ऊंचे स्पीड ब्रेकर और खराब रास्तों से निपटने के लिए ये SUVs 2026 में एक स्मार्ट चॉइस साबित हो सकती हैं।
(मंजू कुमारी)