Bike Sales: रॉयल एनफील्ड का नया रिकॉर्ड, पहली बार सालभर में बेचीं 10 लाख मोटरसाइकिल

रॉयल एनफील्ड की ग्रोथ पिछले कुछ वर्षों से मजबूत बनी हुई है। कंपनी ने 2024 में 8 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया था, वहीं 2025 में यह संख्या 10 लाख यूनिट्स के पार निकल गई।

Updated On 2026-01-26 16:55:00 IST

रॉयल एनफील्ड ने सालभर में बेचीं 10 लाख मोटरसाइकिल

Royal Enfield Sales: मिड-साइज मोटरसाइकिल सेगमेंट की दिग्गज कंपनी रॉयल एनफील्ड ने कैलेंडर ईयर 2025 में भारत में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने पहली बार घरेलू बाजार में 10 लाख से ज्यादा मोटरसाइकिलों की बिक्री दर्ज की है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 2025 के दौरान ब्रांड ने करीब 10.7 लाख यूनिट्स की थोक बिक्री की, जो अब तक का उसका सबसे बड़ा सालाना रिकॉर्ड है।

लगातार बढ़ती बिक्री की रफ्तार

रॉयल एनफील्ड की ग्रोथ पिछले कुछ वर्षों से लगातार मजबूत बनी हुई है। कंपनी ने 2023 और 2024 में जहां 8 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया था, वहीं 2025 में यह संख्या सीधे 10 लाख यूनिट्स के पार पहुंच गई। यह दर्शाता है कि ब्रांड की लोकप्रियता और बाजार में पकड़ लगातार मजबूत हो रही है।

2025 में बिक्री का पूरा हाल

साल 2025 के मासिक और तिमाही बिक्री आंकड़े बताते हैं कि Royal Enfield ने लगभग हर सेगमेंट में स्थिर वृद्धि दर्ज की। खासकर सितंबर और अक्टूबर जैसे फेस्टिव महीनों में बिक्री काफी मजबूत रही, जहां मासिक बिक्री 1.20 लाख यूनिट्स से भी ज्यादा रही। हालांकि ज्यादातर बिक्री घरेलू बाजार से आई, लेकिन कंपनी ने इस दौरान विदेशों में भी बाइक्स का निर्यात किया, भले ही कुछ महीनों में एक्सपोर्ट की रफ्तार थोड़ी धीमी रही हो।

350cc सेगमेंट बना बिक्री की रीढ़

2025 में Royal Enfield की सबसे ज्यादा बिक्री 350cc बाइक रेंज से आई। इसमें Classic 350, Bullet 350, Hunter 350 और Meteor 350 जैसे मॉडल शामिल हैं। इन बाइकों ने कुल बिक्री में सबसे बड़ा योगदान दिया और ब्रांड की सफलता की नींव बने रहे।

घरेलू बनाम एक्सपोर्ट प्रदर्शन

कुल बिक्री में घरेलू बाजार की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा रही। कई महीनों में 2024 की तुलना में डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली, खासकर 350cc सेगमेंट में, जिसे GST कटौती के बाद कीमतों में राहत का फायदा मिला। एक्सपोर्ट में भी बढ़ोतरी हुई, हालांकि इसकी गति अलग-अलग महीनों में अलग रही।

इन आंकड़ों का मतलब

Royal Enfield के लिए 2025 बिक्री के लिहाज से एक रिकॉर्ड ब्रेकिंग साल साबित हुआ है। 10 लाख यूनिट्स का आंकड़ा पार करना यह दिखाता है कि कंपनी भारतीय मिड-साइज मोटरसाइकिल बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है और आगे भी ग्रोथ की रफ्तार बरकरार रख सकती है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News