Moto Morini: इस कंपनी की मोटरसाइकिल हो गई महंगी, खरीदने के लिए ₹53000 तक ज्यादा करने होंगे खर्च

इटली की मोटरसाइकिल कंपनी मोटो मोरिनी ने भारतीय बाजार के लिए अपनी मोटरसाइकिल को महंगा कर दिया है। कंपनी ने देश में मौजूद में अपनी पूरी लाइनअप की कीमतें बढ़ा दी हैं।

Updated On 2025-11-08 19:19:00 IST

इस कंपनी की मोटरसाइकिल हो गई महंगी

Moto Morini bike prices increase by up to Rs 53,000: इटली की मोटरसाइकिल कंपनी मोटो मोरिनी ने भारतीय बाजार के लिए अपनी मोटरसाइकिल को महंगा कर दिया है। कंपनी ने देश में मौजूद में अपनी पूरी लाइनअप की कीमतें बढ़ा दी हैं। यह बढ़ोतरी कंपनी के सभी मॉडल सेइमेजो 650 रेट्रो स्ट्रीट, सेइमेजो 650 स्क्रैंबलर, एक्स-कैप 650 और एक्स-कैप 650X पर लागू होती है। इनकी कीमतों में यह इजाफा 53,000 रुपए तक हुआ है। चलिए इन सभी मॉडल की नई कीमतों के देखते हैं।

मोटो मोरिनी मोटरसाइकिल की नई कीमतें

  • सितंबर 2025 में लागू हुए नए GST संशोधनों के बाद मोटो मोरिनी ने शुरुआत में यह घोषणा की थी कि वो फेस्टिव सीजन के दौरान टैक्स बढ़ोतरी का असर ग्राहकों तक नहीं पहुंचाएगी।
  • अब जब फेस्टिव सीजन खत्म हो गया है, कंपनी ने कीमतों में बदलाव करते हुए इन्हें बढ़ा दिया है। सेइमेजो 650 के दोनों वैरिएंट रेट्रो स्ट्रीट और सेइमेजो अब महंगे हो गए हैं।
  • मोटो मोरिनी रेट्रो स्ट्रीट की अब कीमत 4.79 लाख रुपए और सेइमेजो की कीमत 4.82 लाख रुपए है। रेट्रो स्ट्रीट और सेइमेजो में फर्क डिजाइन और फीचर्स में है।
  • मोटो मोरिनी सेइमेजो वैरिएंट में वायर-स्पोक व्हील्स, बीक-स्टाइल फ्रंट मडगार्ड और एक छोटी विंडस्क्रीन दी गई है, जबकि रेट्रो स्ट्रीट में अलॉय व्हील्स मिलते हैं।
  • एडवेंचर सेगमेंट में आने वाली एक्स-कैप मोटरसाइकिल की कीमतें भी बढ़ी हैं। एक्स-कैप 650 की कीमत 6.40 लाख रुपए और एक्स-कैप 650X की कीमत 6.70 लाख रुपए हो गई है।

मोटो मोरिनी बाइक के इंजन की डिटेल

कंपनी के इन सभी मॉडल्स में वही 649cc पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। सेइमेजो 650 पर यह इंजन 55hp पावर और 54Nm टॉर्क जनरेट करता है। एक्स-कैप 650 सीरीज में यही इंजन थोड़ा ज्यादा ट्यून किया गया है, जिससे यह 60hp पावर और 54Nm टॉर्क देता है। मोटो मोरिनी की भारत में डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया है, जो बेनेली, ज़ोंटेस, कीवे और QJ मोटर जैसे ब्रांड्स को भी देखती है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News