Maruti EV: मारुति सितंबर में लॉन्च करेगी पहली इलेक्ट्रिक कार, EV सेगमेंट में मची खलबली
मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार आगामी 3 सितंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। इसका नाम ई विटारा या ई एस्कुडो हो सकता है। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में प्रतिस्पर्धा में नया मोड़ आएगा।
Maruti EV: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक, मारुति सुज़ुकी अब तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहन पेश नहीं कर पाई है, लेकिन यह स्थिति जल्द बदलने जा रही है। कंपनी ने आगामी त्योहारी सीज़न में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की पुष्टि की है। इस मॉडल को जनवरी 2025 में भारत मोबिलिटी एक्सपो के दौरान ई विटारा नाम से प्रदर्शित किया गया था, लेकिन अब इसके नाम को लेकर नई अटकलें सामने आ रही हैं।
'ई एस्कुडो' नाम से हो सकती है पेश
ताज़ा स्पाई फुटेज से पता चलता है कि इस इलेक्ट्रिक कार को ई विटारा की बजाय ई एस्कुडो नाम से लॉन्च किया जा सकता है। टेस्टिंग के दौरान देखे गए मॉडल के टेलगेट पर ‘E-Escudo’ बैज साफ तौर पर नजर आया है। हालांकि, यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि यह नाम केवल निर्यात बाजारों के लिए इस्तेमाल हो सकता है, जबकि भारत में इसे ई विटारा नाम से ही पेश किया जाएगा।
ट्रेडमार्क से जुड़े संकेत
बता दें कि मारुति सुज़ुकी ने 2024 में दो नामों— एस्कुडो और टॉर्कनाडो — के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया था। भारत में एस्कुडो नाम का यह पहला प्रोफेशनल यूज है, जिसे अब एक प्रोडक्शन मॉडल पर देखा गया है।
बैटरी और रेंज का खुलासा
मारुति पहले ही पुष्टि कर चुकी है कि उसकी पहली इलेक्ट्रिक कार दो बैटरी पैक विकल्पों — 49 kWh और 61 kWh — के साथ आएगी। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी लगभग 428 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज दे सकेगी। इस सेगमेंट में यह गाड़ी Hyundai Creta EV जैसी कारों को टक्कर देगी।
लॉन्च डेट घोषित
कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि वह नई इलेक्ट्रिक गाड़ी को 3 सितंबर, 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि इसे ई विटारा के नाम से पेश किया जाएगा या ई एस्कुडो के नाम से।
नाम चाहे जो भी हो, यह साफ है कि मारुति सुज़ुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के साथ EV सेगमेंट में कदम रखने को तैयार है, और भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में प्रतिस्पर्धा को एक नया मोड़ देने जा रही है।
(मंजू कुमारी)