Electric SUV: मारुति 2 दिसंबर को लॉन्च करेगी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा, जानें कीमत और फीचर्स
मारुति सुजुकी ई-विटारा कार एक बार फुल चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज प्रदान करेगी। कंपनी ने इसमें लेवल-2 ADAS सेफ्टी फीचर्स शामिल किए हैं।
मारुति 2 दिसंबर को लॉन्च करेगी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा
Electric SUV: मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा को 2 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इवेंट के इनवाइट भेज चुकी है। यह इलेक्ट्रिक SUV 49kWh और 61kWh के दो बैटरी पैक विकल्पों में उपलब्ध होगी। कंपनी का दावा है कि यह कार एक बार फुल चार्ज पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज दे सकती है।
ई-विटारा का उत्पादन सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट में फरवरी 2025 से शुरू हो चुका है। इसे इस साल जनवरी में दिल्ली में हुए भारत मोबिलिटी शो में प्रोडक्शन वर्जन के तौर पर पेश किया गया था। इससे पहले EV को भारत ग्लोबल मोबिलिटी एक्सपो 2025 और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर EICMA-2024 (मिलान) में शोकेस किया जा चुका है। यह SUV असल में EVX कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन है, जिसे पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में दिखाया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 अगस्त 2025 को गुजरात के हंसलपुर प्लांट से ई-विटारा को एक्सपोर्ट के लिए फ्लैग-ऑफ किया था। यह पूरी तरह मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक कार है और इसे यूरोप, जापान सहित 100 से अधिक देशों में निर्यात किया जाएगा।
संभावित कीमतें
* 49kWh बैटरी पैक वाला बेस मॉडल: लगभग ₹20 लाख (एक्स-शोरूम)
* 61kWh बैटरी पैक वाला मॉडल: लगभग ₹25 लाख (एक्स-शोरूम)
* ई-ऑलग्रिप AWD वर्जन: लगभग ₹30 लाख (एक्स-शोरूम)
भारतीय बाजार में ई-विटारा का मुकाबला MG ZS EV, टाटा कर्व EV, हुंडई क्रेटा EV और महिंद्रा BE 6 से रहेगा।
एक्सटीरियर डिजाइन
सुजुकी ई-विटारा को नए हार्टेक्ट-ई प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है, जिसे टोयोटा के साथ मिलकर बनाया गया है। इसका डिजाइन काफी हद तक EVX कॉन्सेप्ट से प्रेरित है। प्रमुख हाइलाइट्स—
ई-विटारा के एक्सटीरियर में पतली LED हेडलाइट्स के साथ Y-शेप DRLs, इंटीग्रेटेड फॉग लैंप वाला स्टाइलिश बंपर और मस्क्युलर बॉडी क्लेडिंग दी गई है। बड़े 19-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स इसे दमदार लुक देते हैं, जबकि सी-पिलर में दिए गए रियर डोर हैंडल इसका डिज़ाइन और भी साफ-सुथरा बनाते हैं। SUV में इलेक्ट्रिक सनरूफ और कॉन्सेप्ट से प्रेरित 3-पीस कनेक्टेड LED टेललैंप भी मिलता है।
इलेक्ट्रिक सनरूफ
ई-विटारा के केबिन में ब्लैक-ऑरेंज डुअल-टोन थीम दी गई है, जो इसे स्पोर्टी और प्रीमियम लुक देती है। इसमें 2-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, क्रोम फिनिश वाले वर्टिकल AC वेंट्स और बड़ा डुअल-डिस्प्ले सेटअप (इंफोटेनमेंट + डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले) शामिल है। हालांकि मारुति ने फीचर्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि SUV में ऑटोमैटिक AC, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस चार्जिंग, स्टैंडर्ड 6 एयरबैग, 360° कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स मिलेंगे।
बैटरी, रेंज और ड्राइवट्रेन
यूरोप में ई-विटारा पहले से ही 49kWh और 61kWh बैटरी पैक विकल्पों के साथ उपलब्ध है। भारत में भी यही विकल्प मिलेंगे। कंपनी ने फाइनल सर्टिफाइड रेंज नहीं बताई है, लेकिन अनुमान है कि फुल चार्ज पर यह SUV लगभग 500 km की रेंज देगी। इसके अलावा SUVs में— 2WD और AWD (ई-ऑलग्रिप) दोनों विकल्प उपलब्ध होंगे।
(मंजू कुमारी)