Kia Sales: किआ ने भारत में बिक्री का फिर रचा इतिहास, 2025 की पहली छमाही में रिकॉर्ड सेल्स

किआ मोटर्स भारत में 2019 से प्रोडक्शन कर रही है और अब तक 14,82,490 गाड़ियां बना चुकी है। कंपनी ने 2023 में 1 मिलियन यूनिट्स प्रोडक्शन के साथ मील का पत्थर हासिल किया था।

Updated On 2025-07-29 18:25:00 IST

Kia Sales: दक्षिण कोरिया की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी Kia ने भारत में इस साल की पहली छमाही में शानदार बिक्री हासिल की है। कंपनी ने बताया कि Kia Syros की जबरदस्त मांग के चलते 2025 के पहले छह महीनों में उनकी बिक्री में मजबूती आई है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से जून 2025 के बीच Kia ने भारत में कुल 1,42,139 गाड़ियां सेल की हैं, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 1,36,108 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस तरह, कंपनी की बिक्री में 4.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

2024 में बिक्री में आई थी गिरावट

2024 में Kia की बिक्री में गिरावट आई थी, लेकिन कंपनी ने अब मजबूती से वापसी की है और भारत की तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बन गई है, जहां मारुति सुजुकी और Hyundai India क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं। Kia का बाजार हिस्सा अब 6.4 प्रतिशत पहुंच चुका है, जिसमें 0.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

Kia Syros की जबरदस्त लोकप्रियता

Kia Syros, जो कंपनी की हाल ही में पेश की गई कॉम्पैक्ट SUV है, ने 2025 की पहली छमाही में 24,371 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। इसके साथ ही, कंपनी की पॉपुलर SUV Kia Sonet की 45,277 यूनिट्स और Seltos की 36,883 यूनिट्स बिकी हैं। प्रीमियम सेगमेंट में Carens MPV ने भी 34,056 यूनिट्स की बिक्री की है।

प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार

किआ ने Syros की सफलता के साथ 2025 की दूसरी तिमाही में साल-दर-साल 9.5% की बिक्री वृद्धि दर्ज की है। साथ ही कंपनी ने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए हाल ही में Carens Clavis मॉडल को भी लॉन्च किया है।

भारत में लोकल प्रोडक्शन और विकास पर जोर

अपनी ग्रोथ को बनाए रखने के लिए Kia भारत में स्थानीय उत्पादन को तेजी से बढ़ा रही है। कंपनी भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के साथ मिलकर प्रोडक्ट डेवलपमेंट पर काम कर रही है। भारत में बिकने वाली अधिकांश Kia कारें, EV6 और EV9 जैसे इंपोर्टेड मॉडल्स को छोड़कर, आंध्र प्रदेश स्थित कंपनी के प्लांट में ही तैयार की जाती हैं।

Kia ने भारत में 2019 में अपना प्रोडक्शन शुरू किया और अब तक (Q1 2025 तक) कुल 14,82,490 यूनिट्स बना चुकी है। खास बात यह है कि कंपनी ने 2023 में 1 मिलियन यूनिट्स प्रोडक्शन के साथ मील का पत्थर पार किया था।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News