India-UK FTA: ब्रिटेन में पीएम मोदी के सामने पेश की गई नॉर्टन मोटरसाइकिल, भारत में जल्द मारेगी एंट्री

Norton वर्ष 2025 के अंत तक भारतीय बाजार में प्रवेश करने की तैयारी में है और कंपनी की योजना है कि 2027 तक कुल छह नई मोटरसाइकिलें भारत में लॉन्च की जाएं।

Updated On 2025-07-26 12:10:00 IST

India-UK FTA: भारतीय बाजार में जल्द ही प्रतिष्ठित ब्रिटिश मोटरसाइकिल ब्रांड Norton की एंट्री होने जा रही है। भारत में लॉन्च से पहले कंपनी ने अपकमिंग बाइक रेंज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के सामने पेश किया है। नॉर्टन की यह एंट्री भारत और यूके के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के तहत हो रही है, जिससे इन बाइक्स की कीमत पहले की तुलना में काफी कम होने की उम्मीद है।

FTA के तहत यूके में निर्मित कारों और दोपहिया वाहनों पर आयात शुल्क को 100% से घटाकर 10% कर दिया गया है। इससे Norton की प्रीमियम मोटरसाइकिलें भारतीय बाजार में कहीं अधिक किफायती दाम पर उपलब्ध हो सकेंगी।

2027 तक आएंगी 6 नई मोटरसाइकिलें

Norton वर्ष 2025 के अंत तक भारतीय बाजार में प्रवेश करने की तैयारी में है और कंपनी की योजना है कि 2027 तक कुल छह नई मोटरसाइकिलें भारत में लॉन्च की जाएं। लॉन्च के शुरुआती चरण में Norton तीन प्रीमियम बाइक्स—Commando 961, V4SV और V4CR—को CBU (Completely Built Unit) के रूप में भारत लाएगी। इन सभी बाइक्स का निर्माण यूके के सोलिहुल स्थित Norton के अत्याधुनिक प्लांट में किया जाता है।

पहला टीज़र हो चुका है जारी

Norton ने अपकमिंग बाइक का पहला टीज़र भी सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है। इस नई बाइक को EICMA 2025 शो (इटली) में शोकेस किया जाएगा। हालांकि अभी तक मॉडल का नाम स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन हाल ही में Norton V4SV को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि EICMA में पेश की जाने वाली बाइक V4SV ही हो सकती है।

TVS और Norton का जुड़ाव

  • भारतीय कंपनी TVS Motor ने वर्ष 2020 में वित्तीय संकट झेल रही Norton Motorcycles को करीब ₹153 करोड़ में अधिग्रहित किया था। अधिग्रहण के बाद TVS ने इस ब्रिटिश ब्रांड को फिर से खड़ा करने के लिए लगभग ₹1,000 करोड़ का निवेश किया है।
  • TVS न केवल मौजूदा मोटरसाइकिल रेंज में सुधार कर रही है, बल्कि ब्रांड के लिए बिल्कुल नए मॉडल भी विकसित कर रही है, ताकि Norton को वैश्विक स्तर पर फिर से प्रतिष्ठित किया जा सके।

Norton की भारत में एंट्री प्रीमियम बाइक सेगमेंट को एक नया आयाम दे सकती है। FTA के तहत कम टैक्स दरें और TVS का मजबूत सपोर्ट इसे एक मजबूत खिलाड़ी बना सकता है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News