Safety Tips: Safety Tips: एयरबैग से लगने वाली चोटों से कैसे बचें? जानें 5 जरूरी बातें
कार के एयरबैग सवारियों की जान बचाने के लिए लगाए जाते हैं। लेकिन सही जानकारी के अभाव में कई बार इनसे चोट भी लगती है। सही पोजिशन एयरबैग से चोटों के जोखिम को कम करती है।
स्टीयरिंग और डैशबोर्ड से सही दूरी रखें
Safety Tips: कार में एयरबैग सबसे अहम सेफ्टी फीचर्स में से एक माने जाते हैं। एक्सीडेंट के दौरान ये सिर, छाती और चेहरे को गंभीर चोटों से बचाने में मदद करते हैं। हालांकि, गलत पोजीशन या लापरवाही की वजह से एयरबैग खुद भी चोट का कारण बन सकते हैं, जैसे चेहरे पर जलन, आंखों को नुकसान, गर्दन की चोट या हाथ-बांह में फ्रैक्चर। NHTSA और सेफ्टी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एयरबैग सीट बेल्ट के साथ मिलकर सबसे प्रभावी तरीके से काम करते हैं। यहां हम बता रहे हैं 5 जरूरी टिप्स, जिनसे एयरबैग से होने वाली चोटों का खतरा काफी हद तक कम किया जा सकता है।
1. हमेशा सीट बेल्ट लगाएं
सीट बेल्ट एयरबैग की सबसे बड़ी साथी है। बेल्ट लगाने से शरीर आगे की ओर ज्यादा नहीं झटकता और एयरबैग खुलने पर आप उससे बहुत पास नहीं पहुंचते। बिना सीट बेल्ट एयरबैग तेज स्पीड से खुलकर चेहरे और छाती को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है।
2. स्टीयरिंग और डैशबोर्ड से सही दूरी रखें
ड्राइवर को स्टीयरिंग व्हील से छाती तक कम से कम 10 इंच (करीब 25 सेमी) की दूरी रखनी चाहिए। सीट को पीछे एडजस्ट करें ताकि पैडल तक आराम से पहुंच बनी रहे। पैसेंजर को भी डैशबोर्ड से दूरी रखनी चाहिए।
3. हाथों की सही पोजीशन रखें
ड्राइविंग के दौरान स्टीयरिंग को 9 और 3 बजे की पोजीशन पर पकड़ें। इससे एयरबैग खुलने पर हाथ चेहरे की ओर नहीं उछलते और फ्रैक्चर या चोट का खतरा कम होता है। अंगूठे स्टीयरिंग के अंदर न डालें।
4. बच्चों को हमेशा पीछे बैठाएं
13 साल से कम उम्र के बच्चों को आगे की सीट पर न बैठाएं। रियर-फेसिंग चाइल्ड सीट को कभी एयरबैग वाली सीट पर न लगाएं। उम्र और वजन के अनुसार चाइल्ड सीट या बूस्टर का इस्तेमाल जरूरी है।
5. सही बैठने की पोजीशन रखें
ड्राइविंग के दौरान पीठ सीधी रखें, ज्यादा आगे न झुकें और सिर को हेडरेस्ट से टिकाकर रखें। सही पोजीशन एयरबैग से होने वाली चोटों के जोखिम को कम करती है।
एयरबैग जान बचाने के लिए होते हैं, लेकिन उनका सही इस्तेमाल उतना ही जरूरी है। सीट बेल्ट पहनें, सही पोजीशन में बैठें और सेफ्टी नियमों का पालन करें—यही सुरक्षित ड्राइविंग की असली कुंजी है।
(मंजू कुमारी)