Crash Test: वितयनामी कंपनी की दो इलेक्ट्रिक SUVs को मिली 5* रेटिंग, जानें कितनी हैं सुरक्षित?
भारतीय बाजार में विनफास्ट की इलेक्ट्रिक कारें 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ सुरक्षित एसयूवी के रूप में उभरकर सामने आई हैं।
VinFast VF6 और VF7 का क्रैश टेस्ट
Crash Test: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसी को देखते हुए कई ऑटोमोबाइल निर्माता भारतीय बाजार में नए इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश कर रहे हैं। वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी VinFast भी इस सेगमेंट में अपनी मौजूदगी मजबूत कर रही है। कंपनी की ओर से पेश की जाने वाली VinFast VF6 और VinFast VF7 इलेक्ट्रिक एसयूवी का हाल ही में भारत एनसीएपी (BNCAP) द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया है। अब इन टेस्ट के नतीजे सामने आ गए हैं।
VinFast VF6 और VF7 का क्रैश टेस्ट
VinFast की दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी VF6 और VF7 को इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। BNCAP की ओर से इन दोनों वाहनों का नवंबर 2025 में क्रैश टेस्ट किया गया था, जिसके नतीजे अब आधिकारिक रूप से जारी किए गए हैं।
सुरक्षा के मामले में कितनी बेहतर
BNCAP की रिपोर्ट के अनुसार, VinFast VF6 और VF7 दोनों को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। खास बात यह है कि इन दोनों एसयूवी ने वयस्कों के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया है।
वयस्क यात्रियों की सुरक्षा
क्रैश टेस्ट में VinFast VF6 को फ्रंटल इम्पैक्ट टेस्ट में 11.13 अंक और साइड मूवेबल बैरियर टेस्ट में 16 अंक मिले हैं। कुल मिलाकर इसे 32 में से 27.13 अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं VinFast VF7 ने फ्रंटल टेस्ट में 12.54 अंक और साइड टेस्ट में 16 अंक हासिल किए हैं। इसके साथ ही VF7 को कुल 32 में से 28.54 अंक मिले हैं।
बच्चों की सुरक्षा में भी मजबूत
चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में VF6 को डायनेमिक स्कोर में 22.41, CRS इंस्टॉलेशन में 12 और VAS टेस्ट में 10 अंक मिले हैं। कुल मिलाकर इसे 49 में से 44.41 अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं VF7 ने डायनेमिक स्कोर में 23.25, CRS इंस्टॉलेशन में 12 और VAS टेस्ट में 10 अंक हासिल कर 49 में से 45.25 अंक प्राप्त किए हैं।
BNCAP की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ VinFast VF6 और VF7 भारतीय बाजार में सुरक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी के रूप में उभरकर सामने आई हैं। सुरक्षा को प्राथमिकता देने वाले ग्राहकों के लिए ये दोनों गाड़ियां एक मजबूत विकल्प साबित हो सकती हैं।
(मंजू कुमारी)