Crash Test: टाटा पंच फेसलिफ्ट को Bharat NCAP में मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, जानें पूरा स्कोर

अगर आप किफायती लेकिन बेहतरीन सेफ्टी रेटिंग वाली कार चाहते हैं, तो 2026 Tata Punch Facelift एक मजबूत विकल्प है। इसे 5-स्टार रेटिंग सेफ्टी की सबसे भरोसेमंद कार माना जा रहा है।

Updated On 2026-01-21 21:27:00 IST

टाटा पंच फेसलिफ्ट को Bharat NCAP में मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

Crash Test: टाटा मोटर्स की नई पंच फेसलिफ्ट (2026 Tata Punch Facelift) ने एक बार फिर ब्रांड की सेफ्टी परंपरा को मजबूत किया है। यह कार अब Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में शामिल होने वाली लेटेस्ट गाड़ी बन गई है और इसने अडल्ट ऑक्यूपैंट प्रोटेक्शन (AOP) और चाइल्ड ऑक्यूपैंट प्रोटेक्शन (COP) दोनों में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है।

Bharat NCAP में Tata Punch Facelift का स्कोर

अडल्ट ऑक्यूपैंट प्रोटेक्शन (AOP):

Punch Facelift ने 32 में से 30.58 पॉइंट्स हासिल किए हैं। फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में इसे 16 में से 14.71 पॉइंट्स मिले। इस टेस्ट में ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के सिर, गर्दन और घुटनों को अच्छी सुरक्षा मिली, जबकि चेस्ट को पर्याप्त प्रोटेक्शन दिया गया।

साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में कार ने 16 में से 15.87 पॉइंट्स स्कोर किए। साइड इंपैक्ट के दौरान सिर, पेट और श्रोणि को अच्छी सुरक्षा मिली, वहीं पोल इंपैक्ट टेस्ट की रिपोर्ट भी संतोषजनक रही।

चाइल्ड ऑक्यूपैंट प्रोटेक्शन (COP):

Punch Facelift ने 49 में से 45 पॉइंट्स हासिल किए। डायनामिक टेस्ट में इसे पूरे 24/24 पॉइंट्स मिले। 18 महीने और 3 साल के डमी को रियर-फेसिंग चाइल्ड सीट में ISOFIX माउंट्स के साथ टेस्ट किया गया, जहां फ्रंटल और साइड इंपैक्ट दोनों में शानदार प्रदर्शन रहा। CRS इंस्टॉलेशन टेस्ट में भी कार को 12/12 पॉइंट्स मिले।

2026 Tata Punch Facelift के सेफ्टी फीचर्स

6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

ABS के साथ EBD

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)

360-डिग्री कैमरा

रियर पार्किंग सेंसर

ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)

कीमत और मुकाबला

Tata Punch Facelift की एक्स-शोरूम कीमत ₹5.59 लाख से शुरू होकर ₹10.54 लाख तक जाती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Hyundai Exter, Maruti Ignis, Maruti Swift और Hyundai Grand i10 Nios से है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News