Tata Motors: टाटा मोटर्स ने पेश किया 17 नए ट्रकों का धांसू पोर्टफोलियो, जानें बड़ा अपडेट

टाटा मोटर्स ने अपने नए पोर्टफोलियो को रोड सेक्टी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। नए ट्रकों के केबिन को फुल फ्रंटल, साइड-इम्पैक्ट और रोलओवर प्रोटेक्शन के लिए तैयार किया गया है।

Updated On 2026-01-21 21:15:00 IST

टाटा मोटर्स के17 नए ट्रक लॉन्च 

Tata Motors: देश की सबसे बड़ी कमर्शियल व्हीकल निर्माता टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में 17 नए ट्रकों के साथ अपना नया और अपग्रेडेड पोर्टफोलियो रेंज लॉन्च किया है। यह रेंज 7 टन से लेकर 55 टन तक के सेगमेंट को कवर करती है। इसमें नई Azura सीरीज, Tata Trucks.ev (इलेक्ट्रिक ट्रक रेंज) के साथ-साथ Prima, Signa और Ultra प्लेटफॉर्म्स पर आधारित अपग्रेडेड ट्रक शामिल हैं।

इन सभी ट्रकों को कड़े वैश्विक सुरक्षा मानकों ECE R29.03 (यूरो क्रैश नॉर्म्स) के अनुरूप इंजीनियर किया गया है, जिससे ट्रांसपोर्टर्स की कमाई बढ़े, कुल स्वामित्व लागत घटे और वाहन अपटाइम बेहतर हो।

सेफ्टी पर टाटा मोटर्स का मजबूत फोकस

टाटा मोटर्स ने इस नए पोर्टफोलियो को सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। नए ट्रकों के केबिन को फुल फ्रंटल, साइड-इम्पैक्ट और रोलओवर प्रोटेक्शन के लिए तैयार किया गया है। इनमें 23 तक एडवांस एक्टिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग और कोलिजन मिटिगेशन सिस्टम शामिल हैं। इसके अलावा, Fleet Edge कनेक्टेड व्हीकल प्लेटफॉर्म के जरिए रियल-टाइम ड्राइविंग बिहेवियर मॉनिटरिंग भी संभव है।

ज्यादा पेलोड, ज्यादा प्रॉफिट

नई रेंज में स्मार्ट इंजीनियरिंग सुधारों के चलते पेलोड कैपेसिटी में 1.8 टन तक की बढ़ोतरी की गई है। इसमें 6.7 लीटर का डीजल इंजन मिलता है, जो करीब 7 प्रतिशत बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी देता है। साथ ही, रियल-टाइम व्हीकल हेल्थ मॉनिटरिंग, प्रेडिक्टिव एनालिटिक्स और इंटेलिजेंट ट्रिप मैनेजमेंट जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।

Tata Trucks.ev रेंज की खासियत

  • टाटा मोटर्स ने J-MOEV (Intelligent Modular Electric Vehicle) आर्किटेक्चर पर आधारित Ultra EV, Prima E.55S और Prima E.28K को लॉन्च किया है। Ultra EV रेंज 7, 9 और 12 टन में उपलब्ध है, जो शहरी और क्लोज्ड-लूप ऑपरेशंस के लिए जीरो-एमिशन समाधान देती है।
  • Prima E.55S अपने 470 kW पावर और 453 kWh बैटरी के साथ हैवी-ड्यूटी सेगमेंट में नया बेंचमार्क सेट करता है, जबकि Prima E.28K टिपर माइनिंग और कंस्ट्रक्शन जैसे कठिन कामों के लिए बेहतरीन विकल्प है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News