Nissan Magnite: इस सस्ती SUV का नया KURO एडिशन लॉन्च, फीचर्स की लगाई भरमार; इतनी रखी कीमत

निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने भारत में मैग्नाइट का नया कुरो स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। ये अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV लाइनअप में एक बोल्ड, ऑल-ब्लैक लुक लेकर आया है।

Updated On 2025-08-06 14:47:00 IST

2025 Nissan Magnite KURO Edition Launch: निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने भारत में मैग्नाइट का नया कुरो स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। ये अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV लाइनअप में एक बोल्ड, ऑल-ब्लैक लुक लेकर आया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.30 लाख रुपए तय की है। जो भी ग्राहक इसे खरीदना चाहते हैं वो निसान डीलरशिप या कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट निसान इंडिया के माध्यम से इसे बुक कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को 11,000 रुपए का टोकन अमाउंट देना होगा।

कुरो का मतलबल काला

जापानी भाषा में कुरो शब्द का अर्थ 'काला' होता है, जो इस स्पेशल एडिशन की आकर्षक थीम को दिखाता भी है। ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ, कुरो स्पेशल एडिशन उन खरीदारों के लिए है जो एक प्रीमियम और स्पेशल डिजाइन की तलाश में हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन जैसे मॉडल से होगा। साथ ही, ये मारुति फ्रोंक्स, टोयोटा टैसर जैसे मॉडल को भी टक्कर देगी।

मैग्नाइट कुरो एडिशन की कीमतें

नए लॉन्च हुए निसान मैग्नाइट कुरो स्पेशल एडिशन दो इंजन कॉन्फिगरेशन में चार वैरिएंट ऑप्शन में उपलब्ध है। मैनुअल ट्रांसमिशन वाले B4D 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन की एक्स-शोरूम कीमत 8,30,500 रुपए है। जबकि EZ-शिफ्ट गियरबॉक्स वाले इसी इंजन की कीमत 8,85,500 रुपए है। बेहतर परफॉर्मेंस चाहने वाले खरीदारों के लिए HRA0 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 9,71,500 रुपए और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 10,86,500 रुपए है।

मैग्नाइट कुरो एडिशन की खासियत

>> मैग्नाइट कुरो एडिशन की बात करें तो इसके अंदर और बाहर ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट, जिसमें पियानो ब्लैक फ्रंट ग्रिल, ब्लैक स्किड प्लेट्स, ब्लैक रूफ रेल्स और ब्लैक डोर हैंडल शामिल हैं। लाइटसेबर टर्न इंडिकेटर्स के साथ सिग्नेचर ब्लैक LED हेडलैंप एक शार्प और प्रभावशाली लुक देते हैं। फेंडर और R16 डायमंड-कट एलॉय व्हील्स पर 'कुरो' ब्रांडिंग मिल जाती है।

>> मिडनाइट थीम वाले डैशबोर्ड, पियानो ब्लैक एक्सेंट और सेबल ब्लैक वायरलेस चार्जर के साथ प्रीमियम इंटीरियर मिलता है। इसमें 5-इंच एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट डिस्प्ले और वॉक-अवे लॉक और अप्रोच अनलॉक फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर दिए हैं। टर्बो-पेट्रोल और नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। वहीं, एक्स्ट्रा सेफ्टी के लिए स्टील्थ डैश कैम एक्सेसरी शामिल है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News