Crash Test: इनोवा हाईक्रॉस को क्रैश टेस्ट में मिली 5* रेटिंग, भारत की सबसे सेफ हाइब्रिड गाड़ी
Crash Test: पहली बार भारत NCAP ने किसी Toyota MPV और हाइब्रिड कार का क्रैश टेस्ट किया है। इसमें टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को दो कैटेगरी में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हुई है।
Crash Test: टोयोटा की लोकप्रिय MPV Innova Hycross ने भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) के सेफ्टी क्रैश टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन दोनों श्रेणियों में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। इनोवा हाईक्रॉस BNCAP द्वारा टेस्ट की गई पहली Toyota, पहली MPV और पहली हाइब्रिड गाड़ी बन गई है।
एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP): 5-स्टार
BNCAP की रिपोर्ट के मुताबिक, इनोवा हाईक्रॉस ने एडल्ट सेफ्टी में 30.47 अंक (32 में से) प्राप्त किए हैं। फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 14.47/16 अंक मिले, जहां ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के शरीर के अधिकांश हिस्सों को बेहतर सुरक्षा मिली। हालांकि, छाती की सुरक्षा को “adequate” रेट किया गया। साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में कार ने पूर्ण 16/16 अंक हासिल किए। वहीं, साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट में इनोवा हाईक्रॉस को ‘OK’ रेटिंग दी गई है।
चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP): 5-स्टार
बच्चों की सुरक्षा के लिए इनोवा हाईक्रॉस ने 49 में से 45 अंक प्राप्त किए, जो अब तक के BNCAP टेस्ट में सबसे उच्च स्कोर में से एक है। डायनामिक टेस्ट में 24/24 और CRS इंस्टॉलेशन टेस्ट में 12/12 अंक मिले। 18 महीने और 3 साल के डमी को रियर-फेसिंग सीट में ISOFIX एंकर और सपोर्ट लेग के साथ टेस्ट किया गया। हालांकि कार में इंटीग्रेटेड चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम नहीं दिया गया है।
स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स
भारत NCAP ने पुष्टि की है कि यह सेफ्टी रेटिंग पेट्रोल और हाइब्रिड दोनों वेरिएंट्स पर लागू होती है। इनोवा हाईक्रॉस में सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग, सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और बेल्ट रिमाइंडर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ISOFIX एंकर (रियर आउटर सीट्स के लिए),
पैसेंजर-साइड एयरबैग कट-ऑफ स्विच, AIS-100 पैदल यात्री सुरक्षा मानकों का अनुपालन, टॉप-एंड ZX (O) वेरिएंट में ADAS सेफ्टी सिस्टम की सुविधा जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स शामिल किए गए हैं।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की यह 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग इसे भारत के MPV सेगमेंट में सबसे सुरक्षित विकल्पों में से एक बनाती है। फैमिली खरीदारों और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी चाहने वालों के लिए यह एक भरोसेमंद और सुरक्षित कार साबित हो सकती है।
(मंजू कुमारी)