Suzuki Jimny: दुनियाभर में धूम मचा रही मारुति की क्लासिक बॉक्सी कार, जानें क्या है बड़ा अपडेट?

मारुति सुजुकी जल्द ही जिमनी का मिड-साइकल अपडेट वर्जन लॉन्च करने वाली है। इसमें ग्राहकों की कई सहूलियतों को ध्यान में रखते हुए नए फीचर्स जोड़े गए हैं और अहम बदलाव देखने को मिलेंगे।

Updated On 2025-07-16 11:46:00 IST

Suzuki Jimny: सुजुकी जिमनी अपनी बॉक्सी डिजाइन और दमदार ऑफ-रोड कैपेसिटी के चलते दुनियाभर में लोकप्रिय है। अब कंपनी जल्द ही मारुति सुजुकी Jimny का मिड-साइकल अपडेट लेकर आ रही है, जिसमें इंजन से लेकर फीचर्स तक कई नए सुधार और बदलाव देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं कि Maruti Suzuki Jimny में कौन-कौन से नए अपडेट शामिल हो सकते हैं।

नई जिमनी के संभावित फीचर्स

मारुति जिमनी के अपडेटेड वर्जन में सेफ्टी एंड सिक्योरिटी को प्राथमिकता देते हुए कई नए फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं, जैसे कि डुअल-कैमरा इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन के साथ पॉज फंक्शन, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, और रिवर्स ब्रेक सपोर्ट। इसके अलावा, प्रीमियम सुविधाओं और तकनीकी उन्नयन की भी उम्मीद है। इंजन में भी हल्का बदलाव हो सकता है, जो प्रदर्शन को और बेहतर बनाएगा।

डिजाइन में मामूली बदलाव

Jimny के मस्कुलर और बॉक्सी लुक में कुछ मामूली बदलाव किए जा सकते हैं, लेकिन इसका क्लासिक बॉक्सी स्टाइल पहले जैसा ही बना रहेगा। भारत में इसी डिज़ाइन के साथ जब इसे लॉन्च किया गया था, तब 4 दिनों में 50 हजार से अधिक बुकिंग्स होने से इसकी लोकप्रियता का पता चलता है।

मेड इन इंडिया Jimny का ग्लोबल रोल

भारत में बनी Jimny अब सिर्फ घरेलू बाजार तक सीमित नहीं है, बल्कि लैटिन अमेरिका, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और जापान जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी निर्यात की जाती है। विशेष रूप से जापान में मेड इन इंडिया Jimny की मजबूत मांग है, जो बताता है कि मारुति सुजुकी इंडिया ने Suzuki की वैश्विक सप्लाई चेन में महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है। जापान में निर्यात होने वाला यह मॉडल भारतीय सुरक्षा मानकों की गुणवत्ता और स्वीकार्यता का प्रतीक है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News