Logo
election banner
India Tour of Australia: टीम इंडिया को इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस दौरे का शेड्यूल घोषित हो गया। पहला टेस्ट 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा।

India Tour of Australia:  टीम इंडिया का इस साल के आखिर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल घोषित हो गया है। ब्रिसबेन के गाबा मैदान के बजाए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट दुनिया की सबसे तेज पिच माने वाले पर्थ में होगा। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में होगा। इसके बाद एडिलेड, ब्रिसबेन, मेलबर्न और आखिर में सिडनी में टेस्ट खेला जाएगा। 

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। ये मुकाबला पिंक बॉल से होगा। यानी ये टेस्ट डे-नाइट होगा। इस टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से खेला जाएगा। इसकी मेजबानी ब्रिसबेन करेगा। चौथा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर यानी बॉक्सिंग डे पर खेला जाएगा। पांचवां और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी, 2025 को सिडनी में खेला जाएगा। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 32 साल के बाद 4 के बजाए पांच टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी। इससे पहले 1991-92 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली गई थी। तब भारत को मेजबान देश ने हराया था। 

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट : 22-26 नवंबर, 2024- पर्थ
दूसरा टेस्ट : 6-10 दिसंबर, 2024- एडिलेड (डे-नाइट टेस्ट)
तीसरा टेस्ट : 14-18 दिसंबर, 2024, ब्रिसबेन
चौथा टेस्ट : 26-30 दिसंबर, 2024, मेलबर्न
पांचवा टेस्ट : 3-7 जनवरी 2025, सिडनी

5379487