Logo
election banner
UPSC Calendar 2025: संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) ने 2025 में आयोजित होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। सिविल सर्विस प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 25 मई को होगा।

UPSC Calendar 2025: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 2025 में आयोजित होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए अपना वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रखे उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से यूपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीएससी सीएसई परीक्षा की तारीख
सिविल सर्विस एग्जामिनेशन प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 25 मई 2025 को किया जाएगा। इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 22 जनवरी 2025 को जारी होगा। आवेदन प्रक्रिया आवेदन 11 फरवरी 2025 तक जारी रहेगी। वहीं मुख्य परीक्षा का आयोजन अगले साल 22 अगस्त को होगा। परीक्षा 5 दिनों तक चलेगी।

NDA और CDS परीक्षा की तारीख
वार्षिक कैलेंडर में बताया गया है कि एनडीए और सीडीएस परीक्षा भाग 1 के लिए नोटिफिकेशन 11 दिसंबर 2024 को जारी होगा। आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2024 तक जारी रहेगी। वहीं परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल 2024(रविवार) को किया जाएगा। वहीं एन/एनडीए और CDS परीक्षा-II का आयोजन 14 सितंबर 2025 को होगा।

यूपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2025
यूपीएससी की आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि अधिसूचना की तारीखें, परीक्षा अवधि में बदलाव किया जा सकता है। उम्मीदवार नीचे दी गई लिंक में यूपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2025 देख सकते हैं-

UPSC Calendar 2025

 

5379487