Logo
election banner
Indian Navy Agniveer Recruitment 2024: भारतीय नौसेना ने नेवी अग्निवीर एसएसआर और एमआर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य उम्मीदवार 13 मई, 2024 से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 

Indian Navy Agniveer Recruitment 2024: भारतीय नौसेना ने नेवी अग्निवीर एसएसआर और एमआर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य उम्मीदवार 13 मई, 2024 से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के लिए लास्ट डेट 27 मई, 2024 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट join Indiannavy.gov.in. के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। 

पात्रता मानदंड 
इस भर्ती  के लिए उम्मीदवार को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होनी अनिवार्य किया गया है। 

परीक्षा पैटर्न
इस पदों के लिए प्रश्न पत्र कंप्यूटर आधारित होगा जिसमें कुल 100 प्रश्न रहेंगे। प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा। प्रश्न पत्र में चार खंड शामिल किया गया है। यानी अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और सामान्य जागरूकता से सवाल होंगे। परीक्षा की अवधि एक घंटा रखी गई है। प्रत्येक अनुभाग में और कुल मिलाकर पासिंग अंक भारतीय नौसेना द्वारा निर्धारित किए जाएंगे। प्रत्येक अनुभाग में और कुल मिलाकर उत्तीर्ण अंक भारतीय नौसेना द्वारा निर्धारित किए जाएंगे।

आयु सीमा 
इन पदों के लिए केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकंगे। जिसका जन्म 01 नवम्बर 2003 से 30 अप्रैल 2007 ( दोनों तिथियों को मिलाकर) के बीच में हुआ हो। 

आवेदन शुल्क 
आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को 550 रुपये का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा कि एक बार भुगतान किया गया शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं होगा। और न ही किसी अन्य परीक्षा या चयन के लिए शुल्क आरक्षित रखा जाएगा। 

ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट- join Indiannavy.gov.in. पर जाना होगा। 
अब मुखपृष्ठ पर "रजिस्टर" टैब पर क्लिक कर दें। 
इसके बाद आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज कर पंजीकरण करें।
क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन कर आवेदन पत्र को भरें।
मांगी गई आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें। 
आखरी में आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।

jindal steel Ad
5379487