मॉरीशस पहुंचे मोदी: पोर्ट लुईस में शिवसागर रामगुलाम और अनिरुद्ध जगन्नाथ को श्रद्धांजलि दी; पौधे भी रोपे

PM Modi Mauritius Visit
X
PM Modi Mauritius Visit
PM Modi मंगलवार (11 मार्च) को मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुईस में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पोधे रोपे। सर शिवसागर रामगुलाम को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

PM Modi Mauritius Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (11 मार्च) को मॉरीशस पहुंचे। राजधानी पोर्ट लुईस में सर शिवसागर रामगुलाम बॉटनिकल गार्डन में देश के प्रथम प्रधानमंत्री सर शिवसागर रामगुलाम को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मॉरीशस का बॉटेनिक गार्डन पहले रॉयल बॉटेनिक गार्डन, पैम्पलेमौसेस के नाम से विख्यात था। सितंबर 1988 में सर शिवसागर रामगुलाम की 88वीं जयंती पर इसका नाम बदल दिया गया, शिवसागर रामगुलाम मॉरीशस के गवर्नर जनरल भी थे। मोदी ने मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री सर अनिरुद्ध जगन्नाथ को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

एक पेड़ मां के नाम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सर शिवसागर रामगुलाम बॉटनिकल गार्डन में पौधरोपण किया। कहा, यह पौधा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रोपा है। पीएम मोदी ने इससे पहले गुयाना यात्रा के दौरान भी इसी तरह एक पौधरोपण किया था।

136 देशों तक पहुंचा PM मोदी का अभियान
पीएम मोदी आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भारत में 1 बिलियन और दुनियाभर के 136 देशों में 27,500 से अधिक पेड़ लगाए जा चुके हैं। पीएम मोदी ने 5 जून 2024 को दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में पीपल का पेड़ लगाकर इस अभियान की शुरुआत की थी। जो अब भारत के बाहर अन्य देशों तक पहुंच गया है।

PM नरेंद मोदी अपनी दो दिवसीय मॉरीशस यात्रा पर मंगलवार दोपहर पोर्ट लुईस पहुंचे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने सर शिवसागर रामगुलाम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर माला पहनाकर उनका स्वागत किया। भारतीय समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने भी पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। महिलाओं ने ‘गीत गवई’ नामक पारंपरिक बिहारी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story