POK में जबरदस्त हिंसा: पाकिस्तान के खिलाफ उतरे कश्मीरी, फहराया भारतीय तिरंगा, पुलिस ने लाठीचार्ज के बाद की फायरिंग, देखें VIDEO

Pakistan POK Protest
X
पीओके में महंगाई और अन्य मुद्दों को लेकर जबरदस्त हंगामा हो रहा है।
POK Protests: मुजफ्फराबाद, दादियाल, मीरपुर और पीओके के अन्य हिस्सों में कानून प्रवर्तन और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प होने की खबरें आई हैं। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे।

POK Protests: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pakistan Occupied Kashmir-POK) से बड़ी खबर है। यहां की कश्मीरी आवाम ने पाकिस्तान सरकार के जुल्म के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है। इसके बाद वहां सड़कों पर युद्ध जैसे हालात बन गए हैं।

शुक्रवार, 10 मई को बड़ी संख्या में लोग मुजफ्फराबाद की सड़कों पर उतर आए। महंगाई, टैक्स, सब्सिडी और अन्य मुद्दों को लेकर शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ नारे लगाए। लोगों ने कहा कि एक रियासत में दो कानून नहीं चलेगा। इस दौरान भारतीय तिरंगा भी फहराया गया।

Watch Video...

पुलिस ने की फायरिंग
प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई के लिए सरकार ने पुलिस फोर्स लगा रखी थी। पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे प्रदर्शन हिंसक हो गया। पुलिस ने फायरिंग भी की। तमाम लोगों के घायल होने की खबरें आ रही हैं। जगह-जगह लोगों ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया है। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। सोशल मीडिया पर प्रदर्शन, फायरिंग और लाठीचार्ज के वीडियो सामने आए हैं।

Watch Video...

बिजली और आटे पर सब्सिडी की मांग
रिपोर्ट के अनुसार, अवामी एक्शन कमेटी ने मंगला बांध से टैक्स मुक्त बिजली और गेहूं के आटे पर सब्सिडी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था। इस ऐलान से शहबाज सरकार घबरा गई। सरकार के निर्देश पर पुलिस ने गुरुवार की पूरी रात छापेमारी की। नेताओं और कार्यकर्ताओं समेत 70 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया। इससे लोगों का गुस्सा बढ़ गया।

Pakistan
पीओके में प्रदर्शन के दौरान भारतीय तिरंगा लहराया गया। सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल है।

पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे
गुस्से में लोगों ने सुरक्षाबलों पर पथराव कर दिया। कई जगहों पर झड़पें हुईं। मुजफ्फराबाद, दादियाल, मीरपुर और पीओके के अन्य हिस्सों में कानून प्रवर्तन और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प होने की खबरें आई हैं। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। कुछ गोले एक स्कूल में जाकर गिरे। फिलहाल, प्रशासन ने क्षेत्र में अतिरिक्त बलों की तैनाती कर दी है।

पाकिस्तान रेंजर्स और फ्रंटियर कोर के जवानों को सड़कों पर तैनात कर दिया गया है। संवेदनशील जगहों पर नजर रखी जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story