Pakistan train Hijack: जाफर एक्सप्रेस रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा, 28 सैनिकों की मौत, सभी 33 बलूच विद्रोही मारे गए

Pakistan Jaffar Express rescue operation End
X
जाफर एक्सप्रेस रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा, सभी बलूच विद्रोही मारे गए।
Pakistan train Hijack: पाकिस्तान सेना ने दावा किया है कि उन्होंने बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक करने वाले सभी बलूच विद्रोहियों को मार गिराया है। हालांकि, इस हमले में 28 सैनियों की भी मौत हो गई।

Pakistan train Hijack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हाईजैक की गई जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। पाकिस्तानी इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक अहमद शरीफ चौधरी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने एयरफोर्स, फ्रंटियर कोर (एफसी) और स्पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) के साथ मिलकर बोलन में ट्रेन पर हमला करने वाले 33 बलूच विद्रोहियों को मार गिराया है और सभी बंधकों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

न्यूज एजेंसी AFP ने पाकिस्तान आर्मी के हवाले से बताया है कि बलूच विद्रोहियों के हमले में 28 सैनिकों की भी मौत हुई है, जिसमें 27 ऑफ ड्यूटी थे और ट्रेन से यात्रा कर रहे थे। जबकि, एक सैनिक रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मारा गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में कुछ यात्रियों के भी मारे जाने की सूचना है। हालांकि, इसकी सटीक आंकड़ा क्या है, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

मंगलवार, दोपहर 1 बजे ट्रेन को किया गया था हाईजैक
मंगलवार (11 मार्च) को दोपहर 1 बजे बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के आतंकवादियों ने ट्रेन को पटरी से उतार दिया और यात्रियों को बंधक बना लिया। सुरक्षाबलों ने तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और बंधकों को बचा लिया। हालांकि, आतंकवादियों ने यात्रियों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किया, जिससे ऑपरेशन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

BLA ने 100 से अधिक लोगों मारने का किया दावा
बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने की ओर से दावा किया गया कि उन्होंने 100 से अधिक लोगों को मार गिराया है। हालांकि, पाकिस्तानी सेना ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने सभी बंधकों को सुरक्षित बचा लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story