मुंबई आतंकी हमला: मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका, प्रत्यर्पण रोकने वाली याचिका खारिज 

Tahawwur Rana, US Supreme Court,
X
Tahawwur Rana: मुंबई आतंकी हमले के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा को US सुप्रीम कोर्ट ने तगड़ा झटका, प्रत्यर्पण रोकने वाली याचिका खारिज
तहव्वुर राणा (64) पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक है। वर्तमान में वह लॉस एंजिल्स के महानगरीय हिरासत केंद्र में बंद हैं। 2008 के मुंबई आतंकी हमलों में वह आरोपी है।

Tahawwur Rana extradition: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने गुरुवार (6 मार्च) को तहव्वुर राणा की उसे याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उसने भारत में अपना प्रत्यर्पण रोकने की मांग की थी। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के अनुसार, जस्टिस कगन ने तहव्वुर राणा की अर्जी (24A852) खारिज की है।

तहव्वुर राणा (64) पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक है। वर्तमान में वह लॉस एंजिल्स के महानगरीय हिरासत केंद्र में बंद हैं। पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी और 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के पीछे मुख्य साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली से उसका सीधा कनेक्शन सामने आया है।

US कोर्ट से क्या थी तहव्वुर राणा की मांग?
तहव्वुर राणा ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट को आपातकालीन स्थगन आवेदन प्रस्तुत कर सभी कानूनी अपील समाप्त होने तक प्रत्यर्पण स्थगित किए जाने की मांग की थी। कहा, उनका प्रत्यर्पण अमेरिकी कानून और यातना के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन का उल्लंघन करता है। तर्क दिया उन्हें अगर भारत भेजा गया तो यातना का सामना करना पड़ेगा। पाकिस्तानी मूल के मुस्लिम के तौर पर उनके प्रताड़ित होने की आशंका ज्यादा बढ़ जाती है।

तहव्वुर राणा को कैंसर-हार्ट जैसी गंभीर बीमारी
तहव्वुर राणा ने अमेरिकी कोर्ट को अपनी गंभीर चिकित्सा स्थितियों से भी अवगत कराया था। आवेदन में दावा किया कि भारतीय हिरासत में उसका प्रत्यर्पण एक तरह से मौत की सज़ा होगी। जुलाई 2024 के मेडिकल रिकॉर्ड के अनुसार, राणा को हार्ट, पार्किंसंस रोग, मूत्राशय कैंसर, स्टेज 3 क्रोनिक किडनी रोग, अस्थमा और कोविड-19 संक्रमण जैसी कई गंभीर बीमारीयां हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story