Logo
Israel Air Strikes On Lebanon: इजराइल ने हिजबुल्लाह चीफ नसरुल्लाह की धमकी के बाद लेबनान पर हवाई हमले किए। कहा कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए यह काम किया जा रहा है।

Israel Air Strikes On Lebanon:  लेबनान पर पिछले दो दिनों में दो बड़े सीरियल धमाके किए गए। पहली मंगलवार (17 सितंबर 2024) को पेजर धमाका और फिर बुधवार (18 सितंबर 2024) को वॉकी-टॉकी, सोलर पैनल में सीरियल धमाके हुए। इन धमाकों के पीछे इजरायल का हाथ है इस बाद को हिजबुल्ला ने स्पष्ट कर दिया। हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह गुरुवार (19 सितंबर 2024) को पेजर और वॉकी-टॉकी ब्लास्ट को लेकर भाषण दिया और इजरायल से बदला लेने की धमकी दे रहे थे।

हिजबुल्लाह चीफ का भाषण टेलिविजन पर प्रसारित हो रहा था। हिजबुल्लाह चीफ का भाषण खत्म होते ही इजरायल ने लेबनान पर हवाई हमले शुरू कर दिया। इजरायली हवाई हमलों ने दक्षिणी लेबनान में कई बस्तियों को एक साथ निशाना बनाया गया। 

आतंकवाद को खत्म कर रहे- IDF
इजरायल की सुरक्षा एजेंसी (आईडीएफ) ने इन हमलों पर एक्स पर पोस्ट कर कहा, "हम वर्तमान में हिजबुल्लाह की आतंकवादी क्षमताओं और बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए लेबनान में उसके ठिकानों पर हमला कर रहे हैं।  दशकों से हिजबुल्लाह ने नागरिक घरों को हथियार बना रखा है। उनके नीचे सुरंग खोद रखी है और नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करते हैं। इससे दक्षिणी लेबनान एक युद्ध क्षेत्र में बदल गया है। IDF उत्तरी इजरायल में सुरक्षा लाने के लिए काम कर रहा है, ताकि यहां के निवासियों को उनके घरों में वापस लौटने में सक्षम बनाया जा सके।

बेरूत हवाई अड्डे पर वॉकी-टॉकी और पेजर पर प्रतिबंध
लेबनान में इजरायल ने पेजर और वॉकी-टॉकी हमलों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। कई सुरक्षा सूत्रों ने संकेत दिया है कि इस ऑपरेशन को देश की खुफिया एजेंसी मोसाद ने अंजाम दिया था। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को हुए हमलों के बाद लेबनानी अधिकारियों ने बेरूत हवाई अड्डे से उड़ानों में वॉकी-टॉकी और पेजर ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

यह भी पढ़ें : Hasan Nasrallah: हिज्बुल्लाह चीफ नसरुल्लाह ने इजरायल को दी धमकी; सीरियल ब्लास्ट को लेकर कहा- 'ये जंग का ऐलान है'

CH Govt hbm ad
5379487