Abu Qatal: हाफिज सईद के करीबी मोस्ट वांटेड आतंकी अबु कताल की हत्या; पाकिस्तान में बैठकर रचता था भारत में हमले की साजिश

Terrorist Abu Qatal Murder
X
Terrorist Abu Qatal Murder
Abu Qatal Murder: लश्कर-ए-तैयबा के मोस्ट वांटेड आतंकी अबु कताल की शनिवार (15 मार्च) रात पाकिस्तान में हत्या हो गई। वह 26/11 मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद का बेहद करीबी था।

Abu Qatal Murder in Pakistan: लश्कर-ए-तैयबा के मोस्ट वांटेड आतंकी अबु कताल की शनिवार (15 मार्च) रात पाकिस्तान में हत्या कर दी गई। अबु कताल एनआईए का मोस्ट वांटेड आतंकी था। उसने कश्मीर में हुए आतंकी हमले कराए थे। 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टमाइंड हाफिज सईद का भी बेहद करीबी माना जाता था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लश्कर-ए-तैयबा का प्रमुख आतंकवादी संगठन है। इसके मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में शुमार फैजल नदीम उर्फ ​​अबू कताल शनिवार (15 मार्च) रात पाकिस्तान में मारा गया है। NIA ने उसके खिलाफ 26/11 मुंबई हमले और जनवरी 2023 के राजौरी हमलों के सिलसिले में आरोप-पत्र दायर किया था।

यह आरोप-पत्र जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी नेटवर्क को खत्म करने के एजेंसी के प्रयासों का हिस्सा था। आरसी-01 और 02/2023/एनआईए/जेएमयू के रूप में दर्ज मामला 1 जनवरी, 2023 को राजौरी के ढांगरी में नागरिकों पर हुए आतंकवादी हमले से संबंधित है। इसके अगले दिन आईईडी विस्फोट हुआ था और 2 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

आरोप-पत्र में शामिल लश्कर के तीन संचालकों की पहचान अबू कताल, सैफुल्लाह उर्फ ​​साजिद जट्ट (अली, हबीबुल्लाह और नौमान) और मोहम्मद कासिम के रूप में की गई है। अबू क़ताल और साजिद जट्ट पाकिस्तानी नागरिक थे, जबकि कासिम 2002 के आसपास पाकिस्तान चला गया था और लश्कर में शामिल हो गया था। जांच में पता चला है कि तीनों ने जम्मू-कश्मीर में अल्पसंख्यक नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान से लश्कर के आतंकवादियों की भर्ती और तैनाती की योजना पर काम कर रहे थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story