डोनाल्ड ट्रंप की भारत को दो टूक: कहा- इंडिया हमारे प्रोडक्ट्स पर जितना टैक्स लगाता है, हम भी उतना लगाएंगे

Donald Trump on Elon Musk
X
मोदी-मस्क की योजना को बड़ा झटका: भारत में टेस्ला की एंट्री पर बाधा बन सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप; जानें क्या है उनकी राय।
Donald Trump Reciprocal Tax:अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को रेसिप्रोकल टैक्स के दायरे में लाने की धमकी दी है। ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका भी भारत पर उतना टैक्स लगाएगा जितना अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर भारत लगाता है।

Donald Trump Reciprocal Tax: अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान से आने वाले समय में भारत की मुश्किल बढ़ सकती है। ट्रंप ने भारत को रेसिप्रोकल टैक्स के दायरे में लाने की धमकी दी है। ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका भी भारतीय प्रोडक्ट्स पर उतना ही टैक्स लगाएगा जितना अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर भारत लगाता है।

ब्राजील और भारत का दिया उदाहरण
ट्रंप ने कहा कि रेसिपोक्रल टैक्स की नीति लागू करना मौजूदा समय में बेहद जरूरी है, क्योंकि अमेरिका को व्यापार में नुकसान हो रहा है। ट्रंप ने भारत और ब्राजील का उदाहरण देते हुए कहा कि यह दोनों देश अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर हाई टैरिफ लगाते हैं। इससे अमेरिकी कंपनियों को कम मुनाफा हाे रहा है। इसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हम भी भारत से वसूलेंगे 100% तक टैक्स
मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा, 'रेसिप्रोकल शब्द बेहद अहम है। अगर भारत हमें 100% टैक्स चार्ज करता है, तो हम भी उन्हें उतना ही चार्ज करेंगे।' उन्होंने आगे कहा कि भारत हमें साइकिल जैसे प्रोडक्ट्स भेजता है, जिन पर हम टैक्स नहीं लगाते, लेकिन भारत हमें हाई चार्ज वसूलता है। यह व्यवस्था अब बदलने वाली है। ऐसे में अगर ट्रंप व्यापार के मामले में सख्त रवैया अपनाते हैं तो भारत की मुश्किलें बढ़ सकती है।

अमेरिकी वाणिज्य मंत्री ने भी किया ट्रंप का समर्थन
डोनाल्ड ट्रंप के वाणिज्य सचिव हावर्ड लुटनिक ने भी उनकी बातों का समर्थन किया। लुटनिक ने कहा, "रेसिप्रोकल पॉलिसी ट्रंप प्रशासन का एक अहम हिस्सा होगी।" उन्होंने साफ किया कि व्यापार में 'जैसा व्यवहार, वैसा जवाब' का सिद्धांत लागू होगा। यानी अगर भारत अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर टैक्स लगाएगा, तो अमेरिका भी भारतीय प्रोडक्ट्स पर उतना ही टैक्स लगाएगा। यह नीति अमेरिका को व्यापार संतुलन स्थापित करने में मदद करेगी।

ये भी पढें: US Elections: सुंदर पिचाई ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देने के लिए किया फोन, बातचीत में एलन मस्क भी हो गए शामिल

ट्रंप ने भारत और ब्राजील पर साधा निशाना
ट्रंप ने अपने बयान में भारत और ब्राजील का नाम लेते हुए कहा कि ये देश अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर बेहद अधिक टैक्स लगाते हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका इस असंतुलन को अब और बर्दाश्त नहीं करेगा। भारत के अलावा ब्राजील भी उन देशों में शामिल है, जिनसे अमेरिका को व्यापार घाटा हो रहा है। ट्रंप का कहना है कि समान टैक्स व्यवस्था ही इस समस्या का इकलौता समाधान है।

ये भी पढें: FBI Director: डोनाल्ड ट्रंप ने काश पटेल को एफबीआई डायरेक्टर नॉमिनेट किया, गुजराती मूल के हैं इनके माता-पिता

रेसिप्रोकल नीति का भारत पर क्या होगा असर?
ट्रंप की रेसिप्रोकल नीति लागू होने पर भारत को अपने निर्यात में भारी बदलाव करना पड़ सकता है। खासकर उन प्रोडक्ट्स पर जो अमेरिका में बड़ी मात्रा में भेजे जाते हैं। साइकिल, टेक्सटाइल और ऑटोमोबाइल जैसे सेक्टर्स पर इसका सीधा असर पड़ सकता है। ट्रंप का यह फैसला अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों में नई दिशा तय कर सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story