US News: डोनाल्ड ट्रंप को शपथ से पहले सजा, लेकिन न जेल जाएंगे, न ही जुर्माना देना होगा

Donald Trump convicted but will not face any jail time or penalty
X
पोर्न स्टार केस में डोनाल्ड ट्रंप को सजा।
Donald Trump: नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दोषी पाए जाने के बाद सजा मिली है। लेकिन ट्रंप न तो जेल जाएंगे, न ही उन्हें जुर्माना देना होगा। जानें पूरा मामला...

Donald Trump: नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को न्यूयॉर्क कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। शपथ ग्रहण से पहले कोर्ट ने उन्हें दोषी पाए जाने के बाद सजा सुनाई है। हालांकि, न्यूयॉर्क के न्यायाधीश जुआन मर्चन ने ट्रंप को बिना किसी शर्त और जुमार्ना के बरी (अनकंडीशनल डिस्चार्ज) कर दिया। इसका मतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप दोषी तो रहेंगे, लेकिन उन्हें किसी भी तरह की सजा नहीं दी जाएगी और न ही उन्हें जुर्माना देना होगा।

डोनाल्ड ट्रंप को क्यों मिली सजा?
ट्रंप पर मई 2023 में बिजनेस रिकॉर्ड में फर्जीवाड़ा करने के 34 मामलों में दोषी पाया गया था। ये सभी चार्ज 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप रहने के लिए 1 लाख 30 हजार डॉलर (करीब 1 करोड़ 7 लाख रुपए) देने से जुड़े थे। 34 मामलों में से 11 मामले चेक साइन करने से जुड़े थे। अन्य 11 मामले कोहेन के कंपनी में जमा किए गए गलत इनवॉइस से जुड़े थे और बाकी 12 मामले रिकॉर्ड्स में गलत जानकारी देने के थे।

इन मामलों में अधिकतम सजा चार साल की जेल या 5,000 डॉलर का जुर्माना का प्रावधान है। लेकिन, ट्रंप को जेल भेजना "व्यवहारिक" नहीं माना गया क्योंकि उन्हें 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेना है।

ट्रंप ने क्या कहा?
ट्रंप ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई में हिस्सा लिया और अपनी बेगुनाही का दावा करते हुए इसे "न्याय प्रणाली के लिए एक झटका" करार दिया। उन्होंने कहा कि यह मामला उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश है और वे निर्दोष हैं।

न्यायाधीश मर्चन ने अपने फैसले में कहा कि राष्ट्रपति पद ट्रंप को सख्त सजा से बचाता है, लेकिन यह उन्हें दोषी होने से बचा नहीं सकता है।

क्या है "अनकंडीशनल डिस्चार्ज"?
न्यूयॉर्क कानून के अनुसार, "अनकंडीशनल डिस्चार्ज" तब दिया जाता है जब अदालत यह मानती है कि दोषी को जेल, जुर्माना या निगरानी देने का कोई औचित्य नहीं है। इसका मतलब दोषी को बिना किसी शर्त रिहा करना होता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story