China-US Tariff War: ट्रंप के 125% टैरिफ पर चीन की तीखी प्रतिक्रिया, कहा- 'दबाव और धमकियों से काम नहीं चलेगा'

china-reacts-to-trump-125-percent-tariff-trade-war
X
China-US Tariff War
China-US Tariff War: चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीनी सामानों पर 125% टैरिफ लगाने के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि चाइना को धमकियों से डराया नहीं जा सकता।

China-US Tariff War: चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीनी सामानों पर 125% टैरिफ लगाने के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार (10 अप्रैल) को एक बयान जारी कर कहा कि 'दबाव, धमकी और ब्लैकमेल जैसे तरीके चीन के साथ बात करने का सही तरीका नहीं हैं।'

चीन ने कहा- 'बातचीत के लिए तैयार, पर सम्मान जरूरी'
चीन ने कहा कि वह टकराव नहीं चाहता, लेकिन अमेरिका अगर अपने तरीके पर अड़ा रहता है, तो वह पीछे नहीं हटेगा। चीनी प्रवक्ता ने जोर देकर कहा, 'अगर अमेरिका बातचीत करना चाहता है, तो हमारे दरवाजे खुले हैं, लेकिन यह वार्ता पारस्परिक सम्मान और समानता के आधार पर होनी चाहिए।'

चीन का यह बयान ऐसे समय में आया है जब ट्रंप प्रशासन ने चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों, स्टील और अल्युमीनियम सहित अन्य सामानों पर टैरिफ बढ़ाकर 125% कर दिया है।

Trump Tariff
दुनियाभर के देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में दुनियाभर के सभी देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जिसमें न्यूनतम टैरिफ 10 फीसदी था। इसके बाद चाइना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी सामानों पर भी टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी, जिससे दोनों देशों के बीच टैरिफ वॉर छिड़ गया। बीते दिन डोनाल्ड ट्रंप ने चाइना पर टैरिफ बढ़ाकर 125% कर दिया और अन्य देशों पर 9 अप्रैल से लागू होने वाले टैरिफ को 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story